कोलेबिरा:कोलेबिरा थाना कक्षेत्र में एसपी सिमडेगा सौरभ कुमार के निर्देश अनुसार कोलेबिरा पुलिस प्रशासन के द्वारा कोलेबिरा के डुंगडुंग मोड़ के समीप अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया वाहनों के डिक्की, वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट आदि चेकिंग किया गया। साथ ही वाहन चालकों के ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट भी किया गया। बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों एवं बिना कागजात वाले चालकों के उपर चालान भी काटा गया, कोलेबिरा थाना के अधिकारी ने वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चालाने का सलाह दिया साथ ही चालकों को शक्त हिदायत देते हुए कहा कि मोटर साईकिल चालक अपनी गाड़ी चलाने से पहले वाहन की कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस को अपने साथ ले कर चले साथ ही हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाए, मोटरसाईकिल चलाते समय सड़क सुरक्षा नियम का पालन जरूर करें। अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को लेकर यह चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

