कोलेबिरा:- प्रखंड के बैंक ऑफ इंडिया कोलेबिरा शाखा के समीप कृषि ऋण माफी योजना को लेकर शिविर लगाया गया। जिसमें किसानों को कृषि ऋण माफी योजना के संबंध में जानकारी दी गई।शिविर में प्रखंड से सम्बंधित कई किसानों ने कृषि ऋण माफी के लिए इस शिविर में भाग लिया। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोलेबिरा ने बताया की किसानों के लिए 50 रू तक कृषि ऋण माफी के लिए अभियान चलाया गया है। वहीं बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक के सभी योजना के शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा 16 तारीख को लसिया ग्रामीण बैंक के समीप कृषि ऋण माफी का शिविर लगाया जाएगा। साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा किसान इस शिविर में आकर कृषि ऋण माफी योजना का लाभ उठाने की अपील की। मौके पर मुख्य रूप से अंचल अधिकारी हरीश कुमार पर कोलिबरा प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्टीफन बेक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रितेश कुमार रंजन बैक ऑफ इंडिया के चंद्रभान सिंह भूपाल सिंह उपस्थित थे।
