जलडेगा के टाटी में धूमधाम के साथ मनाया गया संत पौलुस चर्च की पल्ली दिवस

जलडेगा: प्रखंड के संत पौलुस काथलिक चर्च टाटी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रविवार को पल्ली दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ फादर जॉर्ज भालेन्टाईन केरकेट्टा जलडेगा भिखारिएट के डीन की अगुवाई में धार्मिक अनुष्ठान के साथ की गई फादर लिनुस बुढ़ टाटी के पल्ली पुरोहित, फादर राजेश तोपनो, फादर राजन सोरेंग, फा. गुलाब लुगुन, फा. निस्तोर एक्का सह अनुष्ठाता के रूप में उपस्थित रहे। तत्पश्चात टाटी पल्ली वासियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।मौके पर उपस्थित काथलिक युवासंघ सिमडेगा धर्मप्रान्त के अध्यक्ष अजय एक्का ने पल्ली वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि काथलिक चर्च की देख – रेख में हमारा समाज सभी क्षेत्रों में विकसित हो रही है।

फिरभी वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए हमें अधिक से अधिक रोजगार स्वारोजगार से जुड़ने तथा आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। मौके पर आनंद सोरेंग, निस्तोर सुरीन, विनय प्रकाश, रीता सुरीन एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment