मजदूर नेता ने कहा युवा पीढ़ी अपने धर्म और संस्कृति को बचाने के लिए करें कार्य
सिमडेगा: महाशिवरात्रि के मौके पर करँगागुड़ी स्थित शिव धाम में देर रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता मुख्य संरक्षक संजय समीर सिंधिया, संरक्षक वीरेंद्र सिंधिया, समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश साय,देवकीनंदन साय, के द्वारा विधिवत रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर झारखंड के मशहूर कलाकार सहदेव बड़ाईक के द्वारा भगवान भोलेनाथ की भक्ति वंदना प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।

मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि महाशिवरात्रि के मौके पर प्रत्येक वर्ष यहां पर भव्य मेला के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का आराध्य करते हुए यहां पर भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता है।जो कि सिमडेगा जिले के लिए ऐतिहासिक धरोहर है।हमें अपनी संस्कृति और अपने धरोहर को बचाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने कहा कि आज समाज में नशा पान के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो जा रही है। ऐसे में हमें सभी लोगों को उन्हें मुख्यधारा में लाते हुए समाज के उत्थान कार्य में लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन करने से लोगों में सामाजिक समरसता पड़ती है और प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का आयोजन अवश्य होनी चाहिए।

मौके पर केसो देवी, निशा देवी, अंजना देवी, नारायण बड़ाईक सहित अन्य कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। वहीं स्काई म्यूजिकल ग्रुप सिमडेगा के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मंदिर परिसर के पास पंडित इंद्र शंकर झा के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन की भी प्रस्तुति की जहां पर भक्तों ने भजन का आनंद लिया इधर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही।
