जलडेगा:-कोनमेरला पंचायत भवन में लीड्स संस्था के तत्वाधान में ग्रामीणों की समस्या और उनके समाधान पर जानकारी देने हुए “इंटरफेस मीट विथ गवर्मेंट ऑफिशियल्स टू कनवर्ज अल्ट्रा पूअर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को होने वाली मनरेगा, पीएम आवास से सम्बंधित शिकायतों का समाधान किया गया, गंभीर मुद्दों पर परिचर्चा करते हुए उनका भी समाधान करने का आश्वासन दिया गया। वहीं ग्रामीणों को ग्राम सभा बैठक में भाग लेने और ग्राम सभा के माध्यम से ही योजनाओं को चयनित करने को कहा गया, साथ ही पंचायती राज व्यवस्था में पारदर्शिता को लेकर ग्राम सभा की शक्तियों को भी बताया गया। मनरेगा और निर्माण कार्य में काम करने वाले मजदूरों को श्रम विभाग में निबंधन कराने के लिए कहा गया।मौके पर उपस्थित पीएम आवास समन्वयक नीतीश कुमार, पंचायत सचिव अमित आशीष डुंगडुंग, मुखिया अनिमा तोपनो, रोजगार सेवक रामकुमार गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान के अलावा लीड्स संस्था के जोसेफ लुगुन और कलिंद्र प्रधान उपस्थित थे।

