चैनपुर: प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत चल रहे ई-केवाईसी अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में ई-केवाईसी के काम में ‘रफ़्तार’ लाने का सख्त निर्देश दिया गया है।प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी संबंधित कर्मचारियों और ग्राम रोजगार सेवकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शर्त पर मनरेगा लाभार्थियों के ई-केवाईसी का काम 31 नवंबर, 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इस डेडलाइन को पूरा करने के लिए मिशन मोड में काम करने पर ज़ोर दिया गया।ई-केवाईसी के काम में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को जन-जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत, गाँव-गाँव में पारम्परिक माध्यमों का उपयोग करने को कहा गया है, जैसे कि ढोल बजाकर पूर्व सूचना देना, ताकि मनरेगा लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराने के लिए प्रेरित किया जा सके। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी पात्र लाभार्थी सूचना के अभाव में ई-केवाईसी से वंचित न रहे।मनरेगा ई-केवाईसी के अलावा, प्रखंड में जल्द ही आयोजित होने वाले ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से और सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूरी करने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें और अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें।ये निर्देश मनरेगा योजना में पारदर्शिता और लाभार्थियों को सीधे लाभ हस्तांतरण की प्रक्रिया को मज़बूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

