बानो :थाना क्षेत्र के बानो बाजार टोली में बीती देर रात देवर और भाभी के बीच में किसी बात को लेकर हुई झगड़ा इसी क्रम में नशे की हालत में भाभी ने देवर को मारकर सिर फोड़ा, घटना के संबंध में जानकारी मिली की देवर और भाभी दोनों नशे की हालत में थे, और किसी बात को लेकर दोनों के बीच में झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते कुछ ही क्षणों में दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई इसी दौरान भाभी के द्वारा देवर बुधना राम उम्र 32 वर्ष को मार कर जख्मी कर दिया इधर जख्मी हालत में परिजनों के द्वारा उधना राम को बानो सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत घायल बुधाना राम को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया इधर जब घटना की जानकारी बानो पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
