सिमडेगा:सेवई गोरयाबहार मंडली में जीईएल चर्च बेंदोजोर पद्रीपन का 32वां वार्षिक युवा संघ सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मलेन का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया। युवाओं को सम्बोधित करते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि युवा राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है और यह शक्ति संगठित होकर कार्य करे तो देश के विकास का मार्ग स्वतः प्रशस्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी युवा समाज को नई दिशा देकर उसे तरक्की की राह पर अग्रसर करने की शक्ति रखता है। जरूरत है तो केवल उसे समय पर सही दिशा देने की। जिससे युवाओं की क्षमता व ताकत का समाज, देश के हित में सही उपयोग किया जा सके। आप युवाओं में इतनी काबिलियत होती है कि युवा समाज को अपने अनुसार बदल सकता है। विधायक ने कहा कि आज युवाओं की ऊर्जा का इस्तेमाल नकारात्मक कार्यों में हो रहा है। इससे समाज और देश सभी को नुकसान हो रहा है। ये माहौल बदलना होगा। देश और समाज में बदलाव हमेशा युवा ही लाया है। सभी आंदोलन युवाओं के बूते पर ही सफल हुए हैं। युवा ऊर्जा का सही इस्तेमाल सामाजिक बदलाव के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का निर्माण अच्छे समाज से ही होता है। अब युवा अधिक समय मोबाइल पर ही लगाते हैं। ऐसे दौर में परिवार को समय देने में गुरेज होने लगी है। सामूहिक रूप से बैठकर एक दूसरे के विचारों से ओत प्रोत होने की परंपरा गायब होने लगी है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षित युवा अपने गांव के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करें। गांव में जल संरक्षण के लिए युवा अपने दायित्व का निर्वहन करें। विधायक ने गांवों में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए युवाओं को जागरूक रहने तथा आमजन को जागरूक करने का आह्वान किया मौके पर पादरी रेभ ईमानी बुढ़,प्रा ओलेम्म डुंगडुंग,प्रा बोवश केरकेट्टा,प्रा अमृतलाल कुल्लू,प्रा आनद मसीह बा,प्रा कोरम बागे,प्रा जय मंगल बड़ा,प्रा नमन कुजूर,प्रा समीर कुजूर,प्रा आनद कुजूर, जिला उपाध्यक्ष शिशिर मिंज,जिला सचिव बिरंजन बड़ा,नीला नाग ज्योति आदि उपस्थित थे।
