बीरू भुस्कीटांगर गांव में घर आया पेयजल संकट खेत में बने का चुआ से पानी पीने पर मजबूर

सिमडेगा : इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गई है ऐसे में पानी की किल्लत से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है  बीरू भुस्कीटांगर गांव में पीने की पानी की काफी समस्या है जिसको लेकर ग्रामीण खेत में बने चूआ के गंदा पानी पीने पर मजबूर है ।भुस्कीटांगर गांव में करीब 150 से अधिक अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग के लोग निवास करते हैं। जिसका 15 सालो तक अभी तक इस गांव का विकास नहीं हो पाया है। गर्मी के दिनों में इस गांव में काफी पानी  की दिक्कत की सामना करते है ग्रामीणों ने बताया कि पीएचडी विभाग को पानी की समस्या को देखते हुए पहले 4 से 5 बार आवेदन पत्र दिया गया है पर सुनवाई नहीं हुई। पंचायत के मुखिया, जल सहिया  को भी इसकी जानकारी कई बार दिया गया है फिर भी किसी प्रकार की कोई ध्यान नहीं दिया गया। मौके पर कांग्रेस एससी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सोनू नायक पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाना जिसके बाद उन्होंने कहा आपकी समस्याओं को सिमडेगा विधायक के समक्ष रखते हुए जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा  मौके पर अजीत केरकेटा, भोला साहू, परमोद बा, मितेश कुमार साहू, उदय सिंह, विजय सिंह, चितरंजन साहू, धनी साहू , संतोष कुल्लू , यस्यंत कुल्लू , निर्दोष केरकेटा, संतोष बा, रवि तिर्की, अटल तिर्की, गुलशन बा, परमिला कुल्लू , लॉरेन सोरेन , मरियम सोरेन , रवि महली, हेमंत केरकेट्टा , साहिदा केरकेट्टा , मनोज मिंझिया , आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment