सिमडेगा:देव स्नान पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को तामड़ा स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्र को विधि विधान के साथ स्नान कराया गया। रविवार की सुबह पंडित जितेंद्र पूरी की अगुवाई में विधि विधान के साथ भगवान की पूजा हु इसके बाद सभी विग्रहों को स्नान मंडप में लाकर मधु, दही, तुलसी, चंदन और पवित्र जल से स्नान कराया गया। भगवान के स्नान के मौके पर भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान के दर्शन एवं पूजन के बाद भगवान के विग्रह को कोप गृह में रख दिया गया और मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया। अब भगवान 15 दिनों के बाद रथ यात्रा के दिन भक्तों को दर्शन देंगे। जगन्नाथ की संस्कृति के अनुसार गर्मी से राहत पाने के लिए भगवान खुद स्नान करते हैं, जिस कारण उन्हें ठंड लग जाती है। शाम को गंजानंद वेश के बाद वे बीमार पड़ जाते हैं और 15 दिनों के लिए कोप गृह में चले जाते हैं। मौके पर काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।
