सिमडेगा: जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सिमडेगा के द्वारा गुरुवार को जिले के सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ब्यूरो चीफ एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025 के प्रचार-प्रसार की रणनीति तय करना था।बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष रामरेखा धाम मेला का आयोजन 4 से 6 नवंबर 2025 तक किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इसे राजकीय मेला घोषित किया गया है। 4 एवं 5 नवंबर (कार्तिक पूर्णिमा) को रामरेखा धाम परिसर में भव्य राजकीय रामरेखा महोत्सव आयोजित होगा। उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन के प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक आयोजन से जुड़ सकें।बैठक के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने रामरेखा क्षेत्र में नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या और प्रेस कर्मियों के लिए पास व आईडी कार्ड की व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया।डीपीआरओ ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से अपील की कि वे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से रामरेखा धाम से जुड़ी जानकारियाँ साझा करें। उन्होंने बताया कि महोत्सव में छऊ नृत्य, पाइका नृत्य और अन्य लोकनृत्य प्रस्तुत होंगे। इसके अलावा शालिनी दुबे, पूजा चटर्जी, राधा श्रीवास्तव, रविन्द्र जोनी, मुकुंद नायक और जगदीश बड़ाईक जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।बैठक में जिले के सभी प्रमुख मीडिया प्रतिनिधि एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उपस्थित रहे।

