बोलबा:-अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद प्रखण्ड इकाई बोलबा के तत्वावधान में प्रखण्ड अध्यक्ष रामजतन सिंह की अध्यक्षता में मैट्रिक और इंटर में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह सह प्रखण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 21 विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया। जिसमें से प्रथम स्थान कमलेश सिंह, द्वितीय राजराज सिंह, तृतीय शिवशक्ति सिंह प्राप्त किये। वही प्रखण्ड संरक्षक देवकुमार सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष रामजतन सिंह ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी सांस्कृति को बचाने तथा संगठन को मजबूत करने की बात कही। सचिव पिताम्बर सिंह ने संचालक करते हुए पढ़ाई के दौरान आने वाले परेशानियों से बचने के लिए छात्रसंघ सिमडेगा से जुड़कर लाभ उठाने की बात कही। बैठक मे कमलू सिंह, सोमरु सिंह, कमलजीत सिंह, सँतोष सिंह विश्वनाथ सिंह आदि उपस्थित थे।
