होटलों में ‘खुलेआम बिक रही शराब’ पर नकेल, एसडीपीओ ने मारा छापा

चैनपुर : पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा के नेतृत्व में बुधवार देर शाम लगभग 6.30 बजे होटल अनुराग और होटल अजय में संयुक्त रूप से छापामारी की गई। इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।एसडीपीओ ललित मीणा और थाना की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल अनुराग से लगभग 13 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। वहीं, पास के होटल अजय में भी तलाशी ली गई, जहां से कोल्ड ड्रिंक जब्त किया गया। एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि दुकान के काउंटर के समीप एक झोले से अंग्रेजी शराब बरामद की गई।होटल अनुराग के संचालक लेवनाट खलखो, जो ग्राम अल्बर्ट एक्का चौक चैनपुर के निवासी हैं, के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है उनसे कागजात मांगा गया पर कोई कागजात नहीं मिले। उनके ऊपर धारा 274, 292, 47A, और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसडीपीओ ललित मीणा ने पुष्टि की कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाना है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चैनपुर के होटलों और दुकानों में अंग्रेजी शराब खुलेआम बिकती है, और पहले इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। एसडीपीओ ललित मीणा की यह त्वरित और सख्त कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के लिए एक चेतावनी है।

मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा ने झारखंड की रजत जयंती पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

गुमला: झारखंड राज्य की रजत जयंती एवं स्थापना दिवस के अवसर पर, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए, रविवार 16 नवंबर 2025 को सदर अस्पताल गुमला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस प्रेरणादायक पहल के दौरान, मंच के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 9 यूनिट ब्लड डोनेट किया। यह आयोजन राज्य के स्थापना दिवस को सेवा और समर्पण के रूप में मनाने का एक सफल प्रयास रहा।शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मारवाड़ी युवा मंच के कई प्रमुख सदस्यों ने योगदान दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष अंचल अग्रवाल, सचिव ज्योति फोगला, मारवाड़ी युवा मंच रक्तदान प्रभारी रोहित खंडेलवाल और टेक्नीशियन राकेश जी उपस्थित थे।रक्तदान करने वाले सदस्यों में निम्नलिखित नाम शामिल हैं, जिन्होंने मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया शकुंतला मंत्री,बीना अग्रवाल,नबीन अग्रवाल,सुरभि महेश्वरी,निक्की अग्रवाल,अनूप अग्रवाल,रितिका मंत्री, तुलसी साहू,अंचल अग्रवाल।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सर का विशेष योगदान रहा, जिसके लिए मंच ने उनका आभार व्यक्त किया। मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा गुमला शाखा ने इस आयोजन के माध्यम से समाज को रक्तदान के महत्व का संदेश दिया।

थाना प्रभारी की अगुवाई में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन

चैनपुर: देश के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज यहाँ राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस मौके पर, स्थानीय पुलिस ने थाना प्रभारी कृष्ण कुमार की अगवाई में ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) का सफल आयोजन किया, जिसमें थाना क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्रीय एकता का शानदार परिचय दिया।दौड़ की शुरुआत थाना परिसर से हुई और यह शहर के महत्वपूर्ण मार्गों से होकर गुज़री। धावकों ने प्रखंड मुख्यालय के बैंक रोड, बस स्टैंड, अल्बर्ट एक्का चौक, सोहन चौक और ब्लॉक चौक से होते हुए, एकता का संदेश फैलाया, जिसके बाद यह दौड़ पुनः थाना परिसर में आकर समाप्त हुई।इस दौड़ में न केवल पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया, बल्कि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी भाग लेकर यह दर्शाया कि वे राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं।दौड़ के समापन पर, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस मज़बूत और एकजुट भारत की कल्पना की थी, उसे साकार करना हम सब की ज़िम्मेदारी है। यह ‘रन फॉर यूनिटी’ केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के प्रति हमारे सामूहिक समर्पण का प्रतीक है। आज जिस तरह थाना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ में हिस्सा लिया है, वह इस बात का प्रमाण है कि हमारी एकता अटूट है। हमें यह एकता बनाए रखनी है और देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है।”थाना प्रभारी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और उन्हें राष्ट्रीय एकता की भावना को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन क्षेत्र में सद्भाव और देशभक्ति की भावना को और मज़बूत करने में सफल रहा।

चैनपुर में जल मीनार का उद्घाटन बुनियादी सुविधाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

चैनपुर- चैनपुर जिला परिषद सदस्य ने शुक्रवार दिन के करीब 12 बजे चर्च रोड में नवनिर्मित जल मीनार का विधिवत उद्घाटन किया। लंबे समय से स्थानीय निवासियों द्वारा जल मीनार की मांग की जा रही थी, और अब इस मांग को पूरा करने के लिए जिला परिषद की सदस्य मेरी लकड़ा ने पहल की।उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा, “इस जल मीनार के शुरू होने से स्थानीय निवासियों को जल आपूर्ति में काफी सुधार की उम्मीद है।” यह जल मीनार चैनपुर में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे, जिनमें साबिर खान, रॉबर्ट मिंस, प्रकाश मिंस, और सुबल कुजूर प्रमुख थे। उन्होंने इस अवसर पर जल मीनार के महत्व को समझाते हुए बताया कि यह परियोजना स्थानीय लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करेगी।जल मीनार का उद्घाटन स्थानीय समुदाय के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जिससे न केवल जल आपूर्ति में सुधार होगा, बल्कि इससे क्षेत्र के विकास में भी सहायता मिलेगी। अब स्थानीय निवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है, जोकि एक बड़ी राहत है।इस उद्घाटन के साथ ही चैनपुर में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जो आगे चलकर क्षेत्र के विकास में सहायक होगा।

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 40वां स्थापना दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन

गुमला:– अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा ने एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो कि समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है।रक्तदान प्रभारी रोहित खंडेलवाल ने इस अवसर पर कहा, “जैसे कुएं में जमा पानी समय के साथ गंदा हो जाता है, वैसे ही शरीर में जमा रक्त भी गंदा हो सकता है। रक्तदान करके हम अपने खून को साफ कर सकते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है।” उन्होंने आगे बताया कि रक्तदान न केवल दाता के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे जरूरतमंद व्यक्तियों की जान भी बचाई जा सकती है।खंडेलवाल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे हर तीन महीने में रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि कई बार खून की कमी के कारण लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने कहा, “रक्तदान वक्त की जरूरत है, और यह मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें लैब टेक्नीशियन राकेश सिंह, अंजू किंडो, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष समित साबू, सचिव संजीव मालानी, पंकज साबू, अमित मंत्री उर्फ गोलू, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष अंचल अग्रवाल, सचिव ज्योति फोगला, रचना अग्रवाल, और अन्य शामिल थे।इस सफल रक्तदान शिविर ने न केवल रक्तदान के महत्व को उजागर किया, बल्कि समाज में एकता और मानवता की भावना को भी बढ़ावा दिया। सभी ने इस पहल की सराहना की और आने वाले समय में भी इसी तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।

चैनपुर विधायक पथ में सड़क और नाली निर्माण की मांग, बीडीओ को ज्ञापन सौंपा

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के विधायक पथ के ग्रामीणों ने शुक्रवार को चैनपुर विधायक पथ के स्थानीय लोगों ने जिला महासचिव कांग्रेस पार्टी, रघुनंदन प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) यादव बैठा को सांसद सुखदेव भगत के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में ग्रामीणों ने विधायक पथ पर सड़क और नाली निर्माण की आवश्यकता को प्रमुखता से उठाया है।ग्रामीणों का कहना है कि विधायक पथ में नाली का अभाव है, जिससे घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता है। इसके परिणामस्वरूप, सड़क किचड़मय हो गई है और कई स्थानों पर सड़क टूट गई है। इस स्थिति के कारण गंदगी फैल रही है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।ज्ञापन में निवासियों ने सांसद से निवेदन किया है कि वे विधायक पथ में नाली और सड़क निर्माण का कार्य शीघ्रता से करवाने की कृपा करें, ताकि क्षेत्र स्वच्छ और सुविधाजनक बन सके।इस अवसर पर कौशल केशरी, रिंकू कुमार, पुष्कर भारती, बिनय केशरी, अमित कुमार, मंजू देवी, पार्वती देवी, गणेश प्रशाद, भारती सिंह, विवेक सिंह, गणेश राम, राजू राम, कुलदीप सिंह, यसोदा देवी सहित कई अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।ग्रामीणों को उम्मीद है कि सांसद उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वर्तमान में, इस दुर्गंध से राहत पाने की आवश्यकता है, विशेष रूप से बरसात के दिनों में, जब पानी सड़कों पर जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस प्रकार, क्षेत्रवासियों की यह मांग न केवल उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए आवश्यक है, बल्कि स्थानीय परिवहन और दैनिक जीवन की सुविधाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी

घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी के मौसम में जल की महत्ता सबके लिए स्पष्ट होती है, लेकिन इस वर्ष घाघरा प्रखंड के बाजार टांड में जल संकट गहराता जा रहा है। यहां पेयजल आपूर्ति विभाग की लापरवाही के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार ने जल संरक्षण के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, लेकिन उनके सकारात्मक परिणाम अब तक दिखाई नहीं दे रहे हैं। सरकार का पीएचडी विभाग इस मामले में गंभीरता से कदम नहीं उठा रहा है। करोड़ों रुपए की लागत से स्थापित ‘हर घर जल योजना’ का लक्ष्य अधूरा है, क्योंकि कई घरों में पेयजल की पाइपलाइन कनेक्शन तक नहीं हो पाई है। इसके बावजूद, पानी को बिना किसी ठोस योजना के चालू कर दिया गया है, जिससे पानी का बर्बादी हो रही है।

पाइपलाइनों में लीकेज हजारों लीटर पानी की बर्बादी

बाजार टांड में पाइपलाइन में लीकेज के कारण ना केवल स्थानीय बाजार, बल्कि मेन रोड पर भी पानी बह रहा है। विभाग ने इस समस्या को हल करने के लिए कुछ कदम उठाए हैं, लेकिन नियमित देखरेख के अभाव में स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्हें न केवल पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि जब पानी बर्बाद हो रहा है, तो यह स्थिति और भी चिंताजनक हो जाती है।

स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानियां

स्थानीय लोग इस समस्या से बेहद परेशान हैं। “हमारे पास पीने के लिए साफ पानी नहीं है, और इधर हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है,” एक स्थानीय निवासी ने कहा। उन्होंने सरकार से अपील की है कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि जल संकट को खत्म किया जा सके।

मुख्तार आलम ने दिव्यांग मरीज को दी आर्थिक मदद, किया हाल-चाल का जायजा

गुमला:– मुख्तार आलम, जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस और 20 सूत्री सदस्य, अपनी टीम के साथ गांव छप्पर टोली पंचायत, कसीरा प्रखंड में दिव्यांग मरीज कर्मा खड़िया के घर पहुंचे। उन्होंने मरीज की तबीयत का जायजा लिया और आर्थिक मदद प्रदान की।मुख्तार आलम ने बताया कि कर्मा खड़िया कई दिनों से बीमार थे और इलाज के लिए पैसे की कमी से जूझ रहे थे। आलम ने कहा, “मुझे पहले ही जानकारी मिली थी कि उन्हें इलाज में कठिनाई हो रही है। मैंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत दो दिन पहले उनकी मदद की व्यवस्था की।”आलम और उनकी टीम ने मरीज के परिवार को आश्वासन दिया कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड में गठबंधन सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं सक्रिय हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई जरूरतमंद लोग इनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। मुख्तार आलम ने कहा, “हम जल्द ही प्रखंड पंचायत में जाकर एक अभियान चलाएंगे ताकि इन योजनाओं की जानकारी हर जरूरतमंद तक पहुंच सके और कोई भी लाभ से वंचित न रहे।”इस अवसर पर नौशाद आलम, पुष्पा कुमारी, विनोद खड़िया, कमलेश खड़िया, बलका भगत, बिरसी देवी समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

चैनपुर प्रखंड में रक्तदान शिविर एसएसबी और स्थानीय कर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 26 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन एसएसबी कैंप कुरुमगढ़ के जवानों और प्रखंड कर्मियों के सहयोग से किया गया, जिसके पीछे उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी का आदेश था।रक्तदान शिविर का सफल आयोजन स्थानीय प्रशासन, डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों, पोस्ट ऑफिस कर्मी और आम जनता के सहयोग से संभव हुआ। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों के जीवन को बचाना था।एसएसबी के कर्मियों ने कमान्डेंट श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिविर में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “हमारा यह प्रयास मानवता की सेवा में है, और हमें गर्व है कि हम जरूरतमंदों के लिए कुछ कर पा रहे हैं।”कार्यक्रम में प्रखंड विकास अधिकारी यादव बैठा, प्रभारी चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डी.एन. ठाकुर और गुमला जिला अस्पताल की मेडिकल टीम भी उपस्थित रही। उनके सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सुचारू रूप से किया गया।इस प्रकार, चैनपुर प्रखंड ने रक्तदान की इस महत्ता को समझते हुए एकजुटता का परिचय दिया, जो न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक है।

जारी प्रखंड में जन शिकायत शिविर का आयोजन लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती पर नागरिकों को योजनाओं का लाभ

जारी: चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड में लांस नायक अल्बर्ट एक्का की जयंती के अवसर पर एक जिला स्तरीय जन शिकायत शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने की, जिन्होंने शिविर में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों और नागरिकों से संवाद स्थापित किया। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।शिविर में कई विभागों ने अपनी योजनाओं की जानकारी दी और नागरिकों को मौके पर लाभ प्रदान किया। कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा, पेयजल एवं स्वच्छता, बैंकिंग, मनरेगा, पशुपालन, मत्स्य, ग्रामीण विकास, और उद्योग विभाग ने प्रमुख रूप से भाग लिया। उपायुक्त ने सभी शिकायतों और आवेदनों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया।स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की, जिसमें सिकल सेल एनीमिया की विशेष प्राथमिकता दी गई। JSLPS के स्वयं सहायता समूह (SHG) द्वारा लगाए गए स्टॉल में उपायुक्त ने महिलाओं को उनके उत्पादों को बेहतर ढंग से विपणन करने के लिए प्रेरित किया।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्रखंड के सभी खराब जलमीनारों की सूची तैयार कर सुधारने का निर्देश दिया गया। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा केवाईसी और केसीसी के कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कहा गया।उपायुक्त ने जारी प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित अल्बर्ट एक्का पुस्तकालय और नव निर्मित पीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया और इनका शीघ्र उद्घाटन कर प्रखंडवासियों को सौंपने का निर्देश दिया।कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस शिविर से सैकड़ों नागरिक लाभान्वित हुए, जिनमें 60 विद्यार्थियों को साइकिल और एक PVTG नागरिक को ट्रैक्टर वितरित किया गया। अन्य कई योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ऑन-द-स्पॉट सहायता प्रदान की गई।इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, निदेशक DRDA, SDO चैनपुर पूर्णिमा कुमारी, चैनपुर भू अर्जन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा, अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता, बीपीओ कांति कुमारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।यह जन शिकायत शिविर स्थानीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसने उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपनी समस्याओं के समाधान का अवसर प्रदान किया।

Translate »
error: Content is protected !!