बोलबा :– बोलबा प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का लगातार आतंक जारी है जंगली हाथियों के द्वारा फसलों को नुकसान के साथ-साथ घरों को भी तोड़ने के साथ घर में रखे अनाजों को भी नष्ट कर रहे हैं जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और लोग रात जगा करने पर मजबूर हैं इधर गुरुवार की देर रात बेलकुबा गाँव में सुनीता देवी एवं रेंगारबहार चाडरी टोली में इग्नासीयूस तिर्की तथा अन्टोनी तिर्की के घर को जंगली हाथियों ने उजाड़कर लोगो को बेघर कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि ऊपर से लगातार बारिश एवं ठंड बढ़ी हुई है ऐसे में मकानों को हाथियों के द्वारा नुकसान कर देने से काफी दिक्कत हो रही है और खुले आसमान के नीचे रात गुजारने में मजबूर हैं वहीं ग्रामीणों ने कहा कि जंगली हाथियों का झुंड रात होते ही गांव पहुंच जाता है और गांव के घरों को निशाना बनाना शुरू कर देता है जिससे कि लोग डरे एवं सहमे हुए हैं।इधर वन समिति के अध्यक्ष सह वरिष्ठ समाज सेवी ज़ैनुल अन्सारी पीड़ित लोगों को सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग द्वारा मुआवजा का आकलन सही तरीके से नहीं होती है जिसके कारण नुकसान के बराबर मुआवजा नहीं मिलता है इसके अलावा बार-बार ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र से हाथी भगाने के बाद कई जाती है लेकिन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी इस पर सार्थक कदम नही उठाया गया है।
Related posts
-
बजरंग दल की साहसिक यात्रा गुमला नगर में बाइक रैली और दुकान बंदी का आह्वान
गुमला:– गुमला नगर में बजरंग दल द्वारा आयोजित साहसिक यात्रा के संदर्भ में एक भव्य बाइक... -
सनातन सरना समाज का मौन जुलूस, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ विरोध
गुमला:– गुमला जिला मुख्यालय पर आज सनातन सरना समाज के द्वारा एक मौन जुलूस का आयोजन...