कोलेबिरा: प्रखंड के अंतर्गत ऐडेगा, टुटिकेल जैसे अन्य पंचायतों में मनरेगा के तहत करोड़ो रुपयों की घोटाले की शिकायत मिलने के बाद कांग्रेस इंटक नेता दिलीप तिर्की, युथ कांग्रेस के वारिस रजा, इस्माइल केरकेट्टा, अमृत चिराग तिर्की, अंकित मिंज, कुलदीप मिंज ने क्षेत्र जाकर मनरेगा से निर्मित कई पुलिया का निरीक्षण किया। जिसमे भरपूर अनियमितता की गई है। पीसीसी कार्य को बिना सोलिंग के मिट्टी पर ही ढलाई की गई है उन्होंने पुलिया निर्माण में 60 से 80 हजार के लागत से बना है। जबकि सभी पुलिया की प्राक्कलित राशि 4,66,388/- की है। इसी तरह के 64 पुलिया बनाया गया है। दिलीप ने यह भी बताया कि सबसे ज्यादा अचंभित वाली बात यह है, कि 18 से 22 मार्च 2023 को योजना सेंसन हुआ और काम किये बिना ही 28 मार्च 2023 को ही मटेरियल का 2.50 करोड़ रुपये का पूर्ण भुगतान भेंडर के खाते में हो गय। कोलेबिरा बीडीओ से मिलकर बात करने पर उनके द्वारा यही कहा गया था कि कार्य में शिकायत मिली थी जिसपर जांच कराया गया था। जिसमे कोई गड़बड़ी नही पाई गई थी । लेकिन धरातल पर साफ कुछ और नजर आ रहा कि यहाँ कितना बड़ा घोटाला हुआ है। यहाँ मनरेगा के जे.ई, भेंडर, अधिकारियों एवं अन्य लोगो की मिली भगत होने की पूर्ण संभावना दिख रही है। उच्च न्यायालय में सारे सबूतों के साथ जांच टीम की मांग करेंगे और सभी चिन्हित योजनाओं की जांच कराएंगे।जिसकी पहल शुरू हो चुकी है ,और जितने भी लोग हैं। उनसब पर सख्त कानूनी कार्यवाही कराएंगे।
Related posts
-
चैनपुर प्रोजेक्ट+2 विद्यालय में एमएसई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ वाहन का प्रदर्शन
चैनपुर : भारत सरकार द्वारा संचालित ‘एम.एस.ई. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ जागरूकता वाहन आज चैनपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट+2... -
ग्रामीणों को ‘अबुआ आवास’ और ‘सावित्री बाई फुल्लीकिशोरी योजना’ जैसे प्रमुख स्कीमों से किया गया अवगत
चैनपुर: रविवार को चैनपुर मुख्यालय के बाजार के समीप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गुमला के सौजन्य... -
