सदर अस्पताल सिमडेगा में विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार स्वास्थ्य मेला का हुआ शुभारंभ

सिमडेगा: विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सदर अस्पताल सिमडेगा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार स्वास्थ्य मेला 2023 का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी उपायुक्त सह उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर सांगा, सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुभारंभ किया। मौके पर सर्वप्रथम सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार ने कहा उक्त मेला का उद्देश्य है बढ़ती हुई जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए उसके सुरक्षित उपाय एवं समाधान के प्रति लोगों को यहां पर परामर्श देकर उन्हें जागरूक करना है। प्रभारी उपायुक्त ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जो जनसंख्या विस्फोट हुआ है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसीलिए हमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न तरह के परिवार नियोजन संबंधित चीजों की जानकारी रखनी चाहिए ताकि जनसंख्या को नियंत्रण किया जा सके। मौके पर उपस्थित डॉक्टर बेला के द्वारा परिवार नियोजन की अलग-अलग प्रकार की विधियों के बारे में लोगों को जानकारी दी इस मौके पर मेला में काफी संख्या में लोग पहुंचकर परिवार नियोजन संबंधित कई चीजों की जानकारी प्राप्त करते हुए नजर आए।

0010

Related posts

Leave a Comment