ठेठईटांगर: ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दवाई पानी गांव में कुआं नहाने के दौरान 7 वर्षीय मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई मृतका की पहचान रितु टेटे के रूप में हुई घटना के संबंध में उसके पिता अनसियूस टेटे ने बताया कि उसकी 7 वर्षीय बच्ची गांव के पास के खेत में बने कुआं में नहाने के लिए गई थी इसी दौरान पैर फिसलने से डूब गई आसपास मदद नहीं मिलने की वजह से घरे पानी में चली गई और उसकी मौत हो गई मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तब उन्होंने पुलिस को जानकारी दी इधर मामले की जानकारी मिलने पर ठेठईटांगर पुलिस घटनास्थल पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लिया एवं सदर अस्पताल सिमडेगा पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इस मामले में यूडी केस दर्ज की।
