झारखंड पार्टी युवा जिला अध्यक्ष सन्देश एक्का पहुंचकर तत्काल दिया सहायता राशि

सिमडेगा/बांसजोर:- बंगाल की खाड़ी में उठे साइक्लोन की वजह से लगातार सिमडेगा में 24 घंटे से अधिक मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे कि जनजीवन प्रभावित है इधर बारिश की वजह से काफी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इधर बांसजोर प्रखंड के बरडेगा गांव के किसान इलयाजर डुंगडुंग का मकान बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके कारण अब होने रहने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मामले की जानकारी झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एकता को प्राप्त हुई उन्होंने बारिश की परवाह किए बिना झमाझम बारिश के बीच पीड़ित किसान के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने तत्काल सहायता राशि देते हुए मकान को दुरुस्त करने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन से बात करते हुए जल्दी प्रधानमंत्री आवास दिलाने का कार्य किया जाएगा। मौके पर पंचायत के मुखिया लेतारेन लकड़ा उपस्थित रहे। यहां पर मुखिया से भी संदेश एक्का ने इलयाजर एक्का को हर संभव मदद देने की बात कही। इधर मदद पाकर पीड़ित किसान ने उनका आभार व्यक्त किया।मौके पर प्रखड प्रभारी बेलास एकका जिला उपाध्यक्ष अनिल कुल्लू,रसाल खलखो आदि उपस्थित रहे।