सिमडेगा : भाजपा के 8 मंडलों के मंडल अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न

सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा जिला कार्यालय में रविवार को संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत मंडल अध्यक्षों का चुनाव सम्पन्न हुआ। चुनाव जिला चुनाव प्रभारी किशलय तिवारी की देखरेख में कराया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, चुनाव सह प्रभारी श्रद्धानन्द बेसरा एवं दुर्गविजय सिंहदेव की उपस्थिति में नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।चुनाव प्रक्रिया के उपरांत जिन मंडलों के मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए, उनमें बानो मंडल से बालमुकुंद सिंह, सिमडेगा नगर से कुमार चन्दन प्रसुन्न, पाकरटांड़ से सीताराम प्रसाद, केरसई से विकास कुमार, बीरु मंडल से कुलदीप मिश्रा, जलडेगा से जोगेश्वर बिंझिया तथा कोलेबिरा मंडल से अशोक इंदवार शामिल हैं। सभी नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को पार्टी नेतृत्व द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।मौके पर नेताओं ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना मंडल अध्यक्षों की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। पार्टी की नीतियों एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सभी को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चुनाव सम्पन्न होने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।

मनरेगा का नाम पूज्य बापू करना अनैतिक निर्णय, मोदी सरकार प्रचंड बेरोजगारी पलायन महंगाई भ्रष्टाचार रोकने के बजाय नाम बदलने में व्यस्त

*मनरेगा नाम बदलने से महात्मा गांधी एवं मनरेगा मैंन रघुवंश प्र सिंह के आत्मा पर चोट : कैलाश यादव*

झारखंड :प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि विगत 11 वर्षों से लगातार तीसरी बार सत्तासीन होने के बावजूद जनहित में कोई ठोस समृद्ध तथा मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक काम नहीं किया है ।देश में प्रचंड स्तर पर बेरोजगारी, पलायन,बेतहाशा महंगाई,भ्रष्टाचार अमीरी और गरीबी के बीच खाई दूर करने की ओर चिंता व्यक्त नहीं कर बजाय देश के ऐतिहासिक स्थलों का सिर्फ नाम बदलने में व्यस्त है ! नामचीन  स्थानों में सड़क, बिल्डिंग, संस्था, या योजनाओं का नाम बदलकर नए नामकरण करने जैसे अनैतिक कार्य कर रहे हैं ।यादव ने कहा है राजद के संस्थापक सदस्य एवं तत्कालीन पूर्व केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास का कार्यभार संभाल रहे श्रद्धेय डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के कर कमलों द्वारा (2005-6) में यूपीए -1 मनमोहन सरकार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का शुभारंभ कर 100 दिनों का काम देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया था ! जिसकी सराहना देश एवं विदेश में जमकर हुई थी ।गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार भारत में वृहत रूप से मनरेगा जैसी 100 दिन की ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना लागू की गई थी।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को सफलपूर्वक अक्षरशः लागू करने में तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री श्रद्धेय रघुवंश प्रसाद सिंह की सराहना कर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी ने रघुवंश बाबू को मनरेगा मैंन की उपाधि दिया था ।यादव ने कहा है महात्मा गांधी राष्ट्रीय पिता थे उनके स्वराज इंडिया की सपनो को साकार करने के लिए देश में गरीबों एवं असहाय लोगों के लिए 100 दिन  का गारंटी काम को मनरेगा नाम देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई थी ।राजद की ओर स्पष्ट कहना है कि बेहद अफसोस है आज देश में RSS के अनुयायी के रूप में कार्य कर रहे भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने मनरेगा का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना कर दिया है ।विदित है देश में पूज्य बापू के नाम से कई लोगों को संबोधित किया जाता है जैसे आसाराम बाबू ,मोरारी बापू जैसे अनेकों संत हैं इसलिए पूज्य बापू नामकरण के निर्णय से स्पष्ट नहीं है कि पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर किया गया है ।मोदी सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने के निर्णय का राजद विरोध किया है और आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के इस निर्णय से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मनरेगा मैंन पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्र सिंह के सपने व आत्मा पर आघात पहुंचाने का काम किया है !

एसआईआर के पीछे एनआरसी एजेंडा, घुसपैठियों की संख्या सार्वजनिक करे चुनाव आयोग : कैलाश यादव

रांची:झारखंड प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए आरोप लगाया कि देशभर में एसआईआर प्रक्रिया के नाम पर केंद्र सरकार एनआरसी लागू करने का प्रयास कर रही है। यादव के अनुसार मुख्य चुनाव आयोग मोदी सरकार और आरएसएस के एजेंडे के तहत काम कर रहा है, जिससे गैर–भाजपा वोटरों को लक्षित कर बड़ी संख्या में नाम काटे जा रहे हैं।यादव ने कहा कि विगत वर्ष केंद्र सरकार द्वारा एनआरसी लागू करने की कोशिश हुई थी, लेकिन भारी विरोध के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया। उनका आरोप है कि अब एसआईआर के बहाने मिशनरी व मुस्लिम समाज को घुसपैठिया बताकर राजनीतिक ध्रुवीकरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वतंत्र और संवैधानिक संस्था है, लेकिन उसके निर्णयों से यह स्पष्ट है कि वह केंद्र सरकार के राजनीतिक हितों के अनुरूप कार्य कर रहा है। राजद प्रवक्ता ने यह भी मांग की कि एसआईआर कराने वाले अधिकारी व चुनाव आयोग यह स्पष्ट करें कि अब तक कितने घुसपैठिए मिले हैं और उनकी संख्या सार्वजनिक की जाए।कैलाश यादव ने दावा किया कि हाल ही में बिहार में एसआईआर के दौरान करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में यादव, मुस्लिम, आदिवासी और खेतिहर मजदूर शामिल थे। उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में पलायन व विस्थापन आम वास्तविकता है, जिसे नजरअंदाज कर राजनीतिक लाभ के लिए नाम काटे जा रहे हैं।यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार व भाजपा नेताओं पर देश में घुसपैठ का मुद्दा उठाकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से केंद्र में भाजपा की सरकार है, ऐसे में देश में घुसपैठ होने पर जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है, क्योंकि बॉर्डर सुरक्षा गृह मंत्रालय के अधीन है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि एसआईआर के नाम पर गैर–भाजपा वोटरों की पहचान कर मतदाता सूची से नाम हटाए जा रहे हैं। इसका उदाहरण बिहार विधानसभा चुनाव है, जहां सबसे अधिक वोट प्रतिशत राजद के होते हुए भी, कथित सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू एक्का ने चलाया जनसंपर्क अभियान।क्रिश्चियन समाज के लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात लिया संकल्प।

विधानसभा चुनाव के बाद होगा क्षेत्र का समुचित विकास : सोनू एक्का

पालकोट:– पालकोट प्रखंड अंतर्गत कुल्लू खेड़ा पंचायत स्थित दामकारा मुरई टोली गांव के चर्च में रविवार को भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सोनू एक्का ने परिवर्तन पदयात्रा के दौरान चलाया जनसंपर्क अभियान।इस अवसर पर क्रिश्चियन समाज के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।जनसंपर्क अभियान के निमित्त सोनू एक्का ने दामकारा मुरई टोली के क्रिश्चियन समाज के लोगों से उनकी और उनके गांव की सारी समस्याओं से अवगत हुये।इस अवसर पर लोगों ने सोनू एक्का को बताया। की गांव में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है।जिसके कारण लोगों को खेती-बड़ी करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।गांव तक जाने के लिये सड़क की उचित व्यवस्था नहीं है।लोग वर्षों से इसकी परेशानी झेल रहे हैं।गांव में एक स्कूल है।जो मरम्मती के अभाव में बादहाल है।मौजूद ग्रामीणों की सारी समस्याओं से अवगत होने के बाद भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता सोनू एक्का ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव के दौरान आप सभी सिमडेगा विधानसभा से सभी ग्रामीण भरपूर तरीके से भाजपा का सहयोग करें।और एक निष्पक्ष एवं ईमानदार विधायक का चयन करें।ताकी पालकोट प्रखंड क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास हो सके।लोगों को रोजगार मिले।जिससे गांव का बेरोजगारी दूर हो सके।और लोग खुशहालियों का जीवन व्यतीत कर सकें।सोनू एक्का ने कहा कि आप सभी की जितनी सारी समस्याएं हैं।विधानसभा चुनाव के बाद सारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करुंगा।इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 114 वां कडी मन की बात कार्यक्रम को सुना गया।और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्देशित सभी कार्यों को सशक्त रुप से करने का संकल्प लिया गया।इस अवसर पर इब्राहिम खाखा,बालमकुंद महतो,सुबोध लकड़ा,विनोद किस्पोट्टा,संतोषी किस्पोट्टा,गुलाब लता किस्पोट्टा,सलोनी लकड़ा,रोशनी लकड़ा,जयमंती मिंज,अनोरबा मिंज,अनामिका किस्पोट्टा,सन्नी एक्का,अवधेश साईं सहित सैकड़ो की संख्या में क्रिश्चियन समुदाय के लोग उपस्थित थे।

चैनपुर के द्वारा मालम पंचायत में युवा आजसू सम्मेलन का आयोजन किया गया

युवाओं को भ्रमित करने का काम किया है जो युवाओं खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है:– बोनीफास कुजुर

चैनपुर:–चैनपुर प्रखंड रविवार को मालम पंचायत में आजसू पार्टी चैनपुर में युवा प्रखंड अध्यक्ष अफ्फाज खान के नेतृत्व में युवा आजसू सम्मेलन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह गुमला विधानसभा प्रभारी बोनीफास कुजूर जिला उपाध्यक्ष नीतीश बैगा जिला सचिव सद्दाम हुसैन शामिल हुऐ।इस बैठक में सरकार की नाकामी और जो वादा है। इस बैठक में बोनिफास कुजुर ने बताया की यह भी निर्णय लिया गया कि हमारी सरकार आती है तो हम लोग किस तरह से अपने क्षेत्र का विकास करेंगे। राज्य में जेएमएम सरकार ने अपने इस लॉलीपॉप लोक लुभावन मईयासमान योजना को धरातल पर उतरने का काम कर रहा है जो एक चुनावी समर के लिए है ।हेमंत सरकार ने लगभग 400 वादों में से एक भी वादा सही ढंग से पूरा नहीं किया है और तो और गुमला विधानसभा में झामुमो के माननीय विधायक भूषण तिर्की ने क्षेत्र में युवाओं को भ्रमित करने का काम किया है जो युवाओं खासा नाराजगी देखने को मिल रहा है ।उन्होंने कहा है कि हम क्षेत्र के तमाम युवाओं के साथ जुड़कर के जो काम किया है वह किसी सरकार ने नहीं की है। हम गुमला विधानसभा झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार की विधायक माननीय भूषण तिर्की से पूछना चाहता है।कि आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के नाते इस क्षेत्र में क्या विकास हुआ है आपने क्या-क्या योजनाओं को धरातल पर उतरने का काम किया है इससे यहां की जनता बिल्कुल मुखर तौर पर इस बार जवाब देना चाहती है। और इस बार गुमला विधानसभा बदलाव भी चाह रही है। जो आगे देखने को मिलेगा इस बैठक में मुख्य रूप से फैयाज खान, जफीर खान,उप मुखिया इनाम असुर अमित एक्का,आकाश सिंह,मनीष कुमार सिंह, पूर्व पंचायत समिति जोहन मिज, उस्मान खान, नजीबुल्लाह खान, छात्र संघ अध्यक्ष इरशाद खान, निर्भय टोप्पो, मार्सेल कुजूर के साथ सैकड़ों कार्यकर्त्ता युवा उपस्थित हुए।

बसिया में कांग्रेस कमेटी की बैठक कर सिसई विधानसभा के उम्मीदवारों का किया गया चयन

बसिया:– झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने हेतु सभी विधानसभा से उम्मीदवारों से आवेदन मांगा गया था जिसमे बहुत जगहों से बहुत लंबी लिस्ट है उन सूची को प्रखण्ड स्तर से स्क्रीनिंग कर पांच नामो पर सहमति बनाकर सूची की मांग किया गया है सिसई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से अपनी उम्मीदवारी छः लोगों ने किया है शनिवार को काग्रेस कमिटी की आंतरिक बैठक बसिया पंचायत के पीछे आदिवासी कला संस्कृति भवन प्रांगण में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष बिकास साहू ने किया और बैठक को संबोधन करते हुए कहा की आज विधानसभा क्षेत्र में दस साल से कांग्रेस का विधायक नही है गठबंधन के विधायक रहते हुए भी क्षेत्र का बिकास नही हुआ है लोग कांग्रेस की ओर आशा से देख रहे हैं कांग्रेस कमिटी भी अपने स्तर से सभी विधानसभा में चुनाव की तैयारी कर रहा है इसी लिए बैठक संभावित उम्मीदवार के चयन हेतु किया गया था जिसमे कुल पांच दावेदारों का नाम क्रमश चयन करना था जिसमे बसिया प्रखण्ड पर्यवेक्षक विजय ठाकुर ने सभी कांग्रेस से उम्मीदवार का नाम पड़कर सुनाए और पदाधिकारियों से एक एक कर रायशुमारी किया गया जिसमे जो पांच नाम का सुझाव दिया गया है उसे आलाकमान के पास सूची सौंपी जाएगी ।
सिसई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने हेतु सबसे प्रबल दावेदारों में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व जिला अध्यक्ष रोशन बरवा,वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव, भानुप्रताप बड़ाइक,आदिवासी कांग्रेस से लोहारा उरांव और युवा कांग्रेस से फ्लोरा केरकेट्टा ने अपना आवेदन सौंपा है।कांग्रेस से अपनी दावेदारी और गठबंधन के तहत सिसई सीट पर मजबूती से दावा किया है और अपनी पूरी तैयारी शुरू कर दिया है आगामी 27सितंबर को छह पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला कुम्हारी में आयोजित किया गया है 30सितंबर को तीन पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला दलमदी में आयोजित किया गया है और 3अक्तूबर को छः पंचायत का बूथ स्तरीय कार्यशाला कोनबीर एनएचपीसी मैदान में आयोजित किया गया है।बैठक में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, प्रदेश कांग्रेस सचिव रोशन बरवा,जिला अध्यक्ष चैतु उरांव, भानुप्रताप बड़ाइक, पपू होता,आजाद अंसारी,मुंतजिर खान, जगदेव नायक,घुरान साहू,सहदेव राम,डेविड बरवा,अजय साहू,मुमताज खान जसिंता बारला, पीटर मिंज,मरियम मिंज,तारा उरांव,ओरियानी बड़ा,सरोजनी उरांव,कृपा कुल्लू,इस्लीसाबा डुंगडुंग, निरोज टेटे,गौरीशंकर चौधरी,फुलेश्वर सिंह,मंगलदेव उराव, चामा राम,रामरतन भगत,प्रेमप्रकाश उरांव,प्रेमप्रकाश सुरीन,ज्ञानप्रकाश , उदित टोप्पो बैबूल अंसारी ,मुमताज खान, तानीस टोप्पो,प्रमोद देवघरियाआदि शामिल थे।

महिला की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शिव कुमार भगत

तीन दिन पूर्व भारी बारिश के कारण ईचा गांव में घर गिरने से एक महिला की हो गई थी।

घाघरा:– तीन दिन पूर्व भारी बारिश के कारण घाघरा थाना क्षेत्र के ईचा गांव में घर गिरने से एक महिला के मौत हो गई थी और एक बच्चा घायल हो गया था। वही परिजनों से मिलने ईचा गाँव पहुँचे कांग्रेस प्रदेश महासचिव कुमार भगत।इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया एवं परिजनों को हर संभव मदद करने का बात कही। शिव कुमार भगत ने घायल बच्चे को समुचित ईलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से कल सदर हॉस्पिटल गुमला भेजने के बात कहीं ताकि घायल बच्चे की समुचित इलाज हो सके। वही शिव कुमार भगत ने दूरभाष के माध्यम से डॉक्टर से बात भी की ताकि घायल बच्चे की अच्छे से इलाज हो सके ।

कामडारा प्रखंड मे नवनिर्मित अस्पताल भवन तक पहुंचाने के लिए रास्ते की मांग

कामडारा:– कांग्रेस झारखंड प्रदेश सचिव रोशन बारवा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर गुमला के कामडारा प्रखंड में नवनिर्मित अस्पताल तक पहुंचाने के लिए रास्ते की मांग ज्ञापन देकर किया।रोशन बारवा ने ज्ञापन के मध्य से ग्रामीण मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि लगभग 11 करोड़ की लागत का यह अस्पताल 6 महीना पूर्व ही बनकर तैयार हो चुका है। पर रास्ता अच्छा नहीं रहने के कारण मरीज को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।अगर मुख्य पथ से अस्पताल जाने तक का रास्ता बन जाता है तो ग्रामीण और मरीजों को काफी सुविधा होगी और अस्पताल भी सुचारू ढंग से चल पाएगा एवं जनता को उक्त अस्पताल का लाभ मिल सकेगा।रोशन बारवा ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात कर 1 किलोमीटर रोड जल्द बनाने की मांग की।

जेएमएम के सिसई विधायक पथराव में बाल-बाल बचें

जेएमएम नेता घायल

सिसई:- सिसई विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक जिग्गा सुसारन होरो पर बुधवार शाम को एक कार्यक्रम के दौरान पत्थरबाजी हो गयी।लेकिन वे बाल-बाल बच गए।वहीं विधायक के बगल में खड़े जेएमएम नेता विजय भगत पथराव से गम्भीर रूप से चोटिल हो गए।घटना के तुरंत बाद पुलिस और बॉडीगार्ड ने विधायक को मंच से उतार कर सुरक्षित कार्यक्रम स्थल से निकाला।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार,बुधवार की देर शाम प्रखण्ड सिसई के गांव दारी टोंगरी के नीचे अखाड़ा में ग्रामीण करमा पूर्व संध्या मना रहे थे।मुख्य अतिथि के रूप में विधायक को बुलाया गया था।जिसमें शामिल होने के लिए गए हुए थे।शाम में लगभग छः बजे कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों के बीच डेक का वितरण किया।और मंच से गाना गा रहे थे।इसी दौरान भीड़ में से किसी ने विधायक को निशाना बनाकर पत्थर चला दिया।विधायक जी बाल-बाल बचें, लेकिन पत्थर मंच में खड़े, जेएमएम नेता विजय भगत के चेहरे पर लग गया।पत्थर चलते ही कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति होने लगी।साथ ही कार्यकर्ताओं व पुलिस ने पत्थर चलाने वाले को खोजने में लगें।इधर विधायक के बॉडीगार्ड ने विधायक को मंच से सुरक्षित निकाले और उन्हें कार्यक्रम स्थल से लेकर से चले गए।

छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार को उखाड़ कर फेंका गया इसी प्रकार झारखंड में हेमंत सरकार को उखाड़ कर फेंकने का काम किया जाएगा छत्तीसगढ़ :– सांसद संतोष पांडे

छत्तीसगढ़ के सांसद संतोष पांडे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर जमकर साधा निशान

घाघरा:–घाघरा प्रखंड मुख्यालय गुमला रोड स्थित शिया धर्मशाला में भारतीय जनता पार्टी की बैठक मंडल अध्यक्ष किशोर जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुवी। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ के सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर विधान सभा क्षेत्र के घाघरा मंडल के शक्ति केंद्र प्रमुख एवं पदाधिकारियों की आहूत बैठक में शत प्रतिशत उपस्थिति रही है जो अपेक्षित है। उन्होंने झारखंड के हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार को उखाड़ कर फेंका गया उसी प्रकार झारखंड में हेमंत सरकार को उखाड़ कर फेकने का काम किया जाएगा। सांसद संतोष पांडेय ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार में भ्र्ष्टाचार थी उसी तरह ही झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है। झारखंड में भी कमल खिलेगा इसमें कहीं संदेश नही। बैठक को पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह ने भी संबोधित किया। मौके पर अशोक उरांव, अनिल प्रसाद, हरिलाल भगत, बिपिन बिहारी सिंह, प्रदीप प्रसाद, गोपाल गोप, अलका देवी, संजय सिंह, आजाद साहू, तिम्बू उरांव, अमित ठाकुर, प्रमोद साहू सहित अन्य भाजपाई उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!