सिमडेगा सदर प्रखंड में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई संपन्न

सिमडेगा: प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड कार्यालय सिमडेगा में पंचायत समिति की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमडेगा अंचलाधिकारी जिला परिषद सदस्य, सीडीपीओ ,20 सूत्री सदस्य एवं  सभी पंचायत समिति सदस्य एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।मौके पर सरकार द्वारा संचालित कार्यों का हो रही है समीक्षा की गई। सर्वप्रथम मेरा मिट्टी मेरा देश अभियान के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर सभी पंचायत समिति सदस्यों को बढ़-चढ़कर पंचायत में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया बताया गया कि यह अभियान 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगी। वह इसके अलावा मनरेगा आम बागवानी के तहत जल्द से जल्द लाभुकों के भूमि पर आम बागवानी करने के निर्देश दिए ताकि सरकार का लक्ष्य पूरा हो सके। इसके अलावा अतिवृष्टि की वजह से लोगों के हुए घरों के नुकसान मामले में अंचल प्रशासन को सूचित करते हुए मुआवजा दिलाने को लेकर पहल करें। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास जिन पंचायत में अभिलंबित पड़े हैं वैसे जगह को पूरा करने तथा पंचायत समिति के मध्य द्वारा निर्मित योजनाओं के वर्तमान अध्यक्ष स्थिति एवं लंबित कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर प्रखंड प्रमुख ने निर्देश दिए। वही प्रखंड प्रमुख ने कहा है कि सरकार के जो लक्ष्य है उसे पूरा करने के लिए सभी पंचायत समिति सदस्य अपने पंचायत क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें ताकि उन योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचा कर लाभ दिया जा सके। मौके पर लघु सिंचाई विद्युत विभाग कृषि पशुपालन सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।

161

Related posts

Leave a Comment