बोलबा प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में हाथी भागने की सामग्री वन विभाग ने किया वितरण

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में हाथी भगाने का सामग्री वन विभाग ने किया वितरण । इस मौके पर बताया गया कि वन विभाग के द्वारा बोलबा प्रखण्ड के घरसा, सेंदरिया, पहान टोली, जैम टोली , सराइजोर, तलमंगा, कुंदुरमुण्डा आदि गांवों में मोबिल, जुट, रड्ड आदि हाथी भगाने की सामग्री का वितरण किया गया । गौरतलब हो इस क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक जारी है ।जंगली हाथियों के द्वारा खेत में लगाए गए फसलों को नुकसान करने के साथ-साथ किसानों के घर को भी तोड़फोड़ कर घर में रखे अनाजों को नष्ट किया ।जिसके बाद किसानों को रहने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर वनपाल पदाधिकारी  जतरू उरांव, बन रक्षी सन्दीप आइंद, कुलदीप बाड़ा के साथ वन समिति के अध्यक्ष जैनुल अंसारी, राशन डीलर रामदायल प्रसाद एवं अन्य लोगों के साथ ग्रामीण मौजूद थे ।

Related posts

Leave a Comment