सिमडेगा- कोलेबिरा थाना में पदस्थापित जवान सत्यजीत कच्छप के द्वारा थाना में खुद को गोली मारकर आत्महत्या मामले में रेंज डीआईजी अनूप बिरथरे के निर्देश पर सिमडेगा एसपी सौरभ ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी सिमडेगा द्वारा कोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश के ऊपर कार्य लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे निलंबित कर दिया। इधर निलंबित करने का पक्ष तत्काल सब इंस्पेक्टर अंशु कुमार झा को कोलेबिरा थाना प्रभारी बनाया है। गौरतलब हो थाना में पदस्थापित सत्यजीत कच्छप द्वारा बिना अनुमति का हथियार लेकर अपने घर गढ़गांव इटकी चल गया था और वापस आने के बाद एक दोस्त की कार में लसिया के पास चांदो बाजार जाने के क्रम में एक बाइक में सवार दो व्यक्ति को टक्कर मार दी थी और और ग्रामीणों द्वारा पीछा करने के बाद भीड़ जुटी थी तो बाद में हवाई फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भाग गया था । इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी थी सूचना मिलने के बाद कोलेबिरा एवं बानो की पुलिस ने उसे पकड़ा था और इस बीच उसे पड़कर थाना लाई थी और पहुंचने के पश्चात जवान ने खुद को खुद के इंसास हथियार से गोली मार ली थी। जिस पर सवाल उठा था कि जवान को पकड़ा गया तो उसके हथियार को समय रहते जप्त कर लिया जाता तो यह घटना नहीं होती। इधर डीआईजी के निर्देश पर इस मामले में गंभीरता के साथ जांच जारी है।
Related posts
-
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस... -
मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान ड्राईवर को सड़क सुरक्षा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया
चैनपुर: उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, मोटरयान निरीक्षक के द्वारा चैनपुर के... -
गर्भवती प्रेमिका को टांगी से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार
रायडीह: रायडीह थाना क्षेत्र के पुराना रायडीह गांव से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक हृदय विदारक...
