बानो पुलिस ने खोया मोबाइल किया सुपुर्द

बानो: सिमडेगा पुलिस द्वारा चलाई जा रही अभियान के तहत  त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाईल मालिक को सौंपा मोबाईल ।मिली जानकारी के अनुसार बानो पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को बरामद कर मोबाइल मालिक को सौंप दिया।मालूम हो कि सिकोरदा निवासी महेश सिंह का मोबाइल पिछले 16 जनवरी को कहीं खो गया था ।उन्होंने मोबाइल गुम होने को लेकर बानो थाना में मोबाइल गुमशुदा की संबंधी मामला दर्ज किया था ।इसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए मोबाइल बरामद किया तथा महेश को सौंप दिया।एएसआई‌  शंकर बखला  ने मोबाइल बरामद कर मोबाइल मालिक को को सौंप दिया ।मोबाइल मिलने से मोबाईल मालिक के चेहरे में खुशी देखी गई तथा पुलिस को धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment