बोलबा :- होली त्योहार को लेकर बोलबा थाना परिसर में हुई शान्ति समिति की बैठक ,इस मौके पर अंचल अधिकारी बलिराम माँझी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएँ । बोलबा पुलिस नियमित रूप से वाहनों की समय समय पर वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया । किसी तरह की हुड़दंग नही होना चाहिए । होलिका दहन एवं होली का त्योहार शान्ति पूर्वक मनाने का निर्देश दिया गया । साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार के दिन किसी को तफलिक होने लायक काम नही करें । तफलिक होने लायक काम करने पर प्रशासन कारवाई करेंगे । थाना प्रभारी विकास कुमार महतो ने बताया कि होली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएँ । किसी तरह की कोई हुडदंग नही करें । कादोपानी सहित कई गांवों में बिजली नहीं होने की समस्या पर चर्चा किया गया । मुखिया सुरजन बड़ाईक ने कहा कि होली का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाने एवं छेत्र की विकास के लिए मिलकर काम करने की बात कहा गया । बोलबा मुख्यालय में पहली बेला कच्चा रंग एवं दुसरी बेला रंग तथा कपड़ा फाड़ होली होली पर चर्चा किया गया । बोलबा बाजार को ब्यवस्थित करने की बात हुई । इस मौके पर थाना विकास कुमार महतो, एएसआई सोनू पाठक, जितेन्द्र सिंह, मुखिया सुरजन बड़ाईक, बिनोद बड़ाईक, शशिकला तिर्की, इन्द्रदेव सिंह ,राहुल जायसवाल, जोगेंद्र माँझी, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, अजय जायसवाल, अश्विनी कूल्लु, रामप्रवेश शाह, मनोज कुमार, सियाबर सिंह के साथ शान्ति समिति के लोग अन्य लोग उपस्थित थे।
