रैसिया पंचायत में पंचायती राज पदाधिकारी ने संचालित योजना कार्यों के ली जानकारी

कोलेबिरा :- जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो शहजाद परवेज ने कोलेबिरा प्रखण्ड के रैसिया पंचायत अन्तर्गत पंयायती राज व्यवस्था के तहत् संचालित योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ हीं पंचायत भवन कक्ष में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा एवं मुखिया संग क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की, साथ हीं पंचायत अन्तर्गत राशी व्यय की स्थिति की जांच की। साथ पंचायत समिति के कार्यों की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। वहीं प्राप्त राशि का शतप्रतिशत व्यय करते हुए ग्राम सभा से चयनित योजना का धारातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। पीसीसी सड़क निर्माण, नाली निर्माण कार्य का जायजा लिया। पंचायत समिति की समीक्षा के क्रम में राशि व्यय की स्थिति एमबी बुक करने में हुई गैप को देखते हुए व्यय के अनुरूप एमबी बुक करने साथ राशि का व्यय बढ़ाने का निर्देश दिया। क्षेत्र भ्रमण में योजना निरीक्षण में पाया गया कि पंचायत सचिव के द्वारा समय पर योजना को धारातल पर क्रियान्वित करने में लापरवाही बरती जा रही है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सख्त चेतवानी के साथ पूर्ण योजनाओं का एमबुक एवं शेष योजना के राशि का अविलम्ब भुगतान करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा अखिलेश कुमार, मुखिया व अन्य उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment