चैनपुर: प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख स्थल अल्बर्ट एक्का चौक स्थित पवन जेनरल स्टोर (पंपम दुकान) में बीती रात बड़ी चोरी की घटना हुई है। इस वारदात ने न केवल दुकानदारों में दहशत पैदा कर दी है, बल्कि चैनपुर के प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि यह चोरी मुख्यालय के व्यस्ततम चौक पर हुई है।दुकान के संचालक पवन साहू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात को लगभग 1 बजे चोरों ने दुकान की एस्बेस्टस शीट हटाकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने दुकान में रखे कुछ कैश चोरी कर लिए।चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा और उसके स्टोरेज डिवाइस को बुरी तरह से तोड़-फोड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने तोड़फोड़ किए गए उपकरण को उठाकर डाक बंगला के समीप स्थित एक कुएं में फेंक दिया।सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने चुंबक की मदद से कुएं में फेंके गए टूटे हुए सीसीटीवी स्टोरेज डिवाइस को बाहर निकाला, जिससे जांच में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।चैनपुर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया और दुकान संचालक पवन साहू से विस्तृत जानकारी ली कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। प्रशासन अब संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू पर गहन जांच कर रही है।स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

