चैनपुर: देश के लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज यहाँ राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस मौके पर, स्थानीय पुलिस ने थाना प्रभारी कृष्ण कुमार की अगवाई में ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता दौड़) का सफल आयोजन किया, जिसमें थाना क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और राष्ट्रीय एकता का शानदार परिचय दिया।दौड़ की शुरुआत थाना परिसर से हुई और यह शहर के महत्वपूर्ण मार्गों से होकर गुज़री। धावकों ने प्रखंड मुख्यालय के बैंक रोड, बस स्टैंड, अल्बर्ट एक्का चौक, सोहन चौक और ब्लॉक चौक से होते हुए, एकता का संदेश फैलाया, जिसके बाद यह दौड़ पुनः थाना परिसर में आकर समाप्त हुई।इस दौड़ में न केवल पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया, बल्कि बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और विभिन्न वर्गों के लोगों ने भी भाग लेकर यह दर्शाया कि वे राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं।दौड़ के समापन पर, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस मज़बूत और एकजुट भारत की कल्पना की थी, उसे साकार करना हम सब की ज़िम्मेदारी है। यह ‘रन फॉर यूनिटी’ केवल एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के प्रति हमारे सामूहिक समर्पण का प्रतीक है। आज जिस तरह थाना क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ में हिस्सा लिया है, वह इस बात का प्रमाण है कि हमारी एकता अटूट है। हमें यह एकता बनाए रखनी है और देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है।”थाना प्रभारी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और उन्हें राष्ट्रीय एकता की भावना को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन क्षेत्र में सद्भाव और देशभक्ति की भावना को और मज़बूत करने में सफल रहा।

