तेज रफ़्तार बनी हादसे की वजह; चालक-खलासी सुरक्षित, फिर जाने क्या हुआ…

जारी: जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीकरमटोली पंचायत के श्रीनगर गांव स्थित तीखा मोड़ में गुरुवार रात्रि लगभग 2 बजे टमाटर लदे पिकअप वाहन पलट गई।हांलकि वाहन चालक और खलासी दोनों सुरक्षित है।वही वाहन के चालक ने बताया कि गुरुवार शाम चटकपुर स्थित टमाटर के खेतों से वाहन में टमाटर लोड कर रात्रि 1:45 बजे निकले गाड़ी तेज गति होने के कारण तीखा मोड में कंट्रोल नहीं हो पाया।जिस कारण गाड़ी पलट गई।जिसके बाद वाहन के एक ओर की गेट खुली तो हम बाहर आये।वही हम दोनों को किसी तरह की कोई खरोच तक नहीं आई है।साथ ही घटना की जानकारी जारी थाना को दिया गया।सुबह गांव के ग्रामीणों व ट्रेक्टर के मदद से पिकअप वाहन से टमाटर अनलोड कर वाहन को खींचकर बाहर निकाला गया।ज्ञात हो कि कई ग्रामीणों का कहना है कि टमाटर लोड गाड़ी तेज गति के साथ चलती है पिछले दिनों भी टमाटर लोड गाड़ी भीखमपुर के समीप एक मोटर साइकिल को धक्का दे दिया था।जिससे मोटर साइकिल चालक घायल हो चुका था।स्थानीय प्रसाशन को ऐसे तेज गति के साथ चल रहे वाहनों पर नकेल कसने की जरूरत है।

Related posts

Leave a Comment