प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई और लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश

छह माह से लंबित भूमि रसीद मामले में निदेशक ने अंचल अधिकारी को दिया अविलंब कार्रवाई का आदेश

चैनपुर: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास शाखा गुमला ने बुधवार को चैनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाए गए।निदेशक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, चैनपुर यादव बैठा को निर्देश दिया कि वे अनुपस्थित कर्मियों की उपस्थिति काटते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगें।यह कार्रवाई कार्यप्रणाली में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है।छह माह से लंबित भूमि रसीद मामले में त्वरित निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय, चैनपुर में ओलिया कुजूर नामक आवेदिका ने निदेशक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई कि वे अपनी भूमि की रसीद कटवाने के लिए पिछले छह माह से प्रयासरत हैं, किंतु अभी तक उन्हें रसीद निर्गत नहीं की गई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए, निदेशक ने तत्काल संज्ञान लिया और अंचल निरीक्षक एवं संबंधित हल्का कर्मचारी को नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया।साथ ही, अंचल अधिकारी, चैनपुर को आवेदिका की भूमि रसीद अविलंब निर्गत करने का आदेश दिया गया।निदेशक ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय चैनपुर के सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि वे रोकड़ पंजी एवं अन्य आवश्यक पंजियों का संधारण नियमानुसार 10 दिनों के भीतर पूर्ण करें।यह कदम कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। अब देखना है कि करवाई होती है या बस कागजों में सिमट जाती है।

Related posts

Leave a Comment