प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कांति कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

चैनपुर:झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कांति कुमारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में पंचायत स्तर पर विभिन्न आयोजनों को सफलतापूर्वक करने के लिए विस्तृत निर्देश दिए गए। गुमला उपयुक्त निर्देशों के अनुसार, पंचायत स्तर पर ये आयोजन दिनांक 11/11/2025 को होंगे। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को प्रोत्साहित करना और लाभार्थियों तथा मनरेगा कर्मियों को सम्मानित करना है।कार्यक्रम में मनरेगा योजना के तहत आम बागवानी, दीदी बाड़ी और आवास योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाभुकों को सम्मानित किया जाएगा।इसके अतिरिक्त, मनरेगा मजदूरों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। साथ ही, सरकारी परिसंपत्तियों का भी वितरण किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को प्रदान की गई।प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कांति कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में इंजीनियर संदीप कुमार, समित खलखो, संजय उरांव, पंचायत सचिव लक्ष्मण राम, विश्वकर्मा मिंज, संतोष कुमार सहित क्षेत्र के रोजगार सेवक और पंचायत कर्मी मौजूद थे। सभी ने मिलकर इन महत्वपूर्ण आयोजनों को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
