गुमला जिले के घाघरा प्रखंड क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय परिसर से 12वीं क्लास की एक छात्रा कि गायब होने की सूचना पर घाघरा पुलिस पूरी रात परेशान रही।आखिर पुलिस ने छात्रा को बरामद कर के परिजनों व प्राचार्य के पास सौंप दिया।मिली जानकारी के अनुसार 12वीं क्लास की छात्रा का गायब होने की सूचना तब विद्यालय प्रशासन को लगी जब रात में वार्डन के द्वारा सभी छात्राओं का अटेंडेंस लिया जा रहा था। जहां पर वह छात्रा अनुपस्थित पाई गई।उसके बाद पूरे विद्यालय में हड़कंप मच गया। वार्डन ने इसकी तत्काल सूचना प्राचार्य डॉ विश्वनाथ खिल्लर को दिया। प्राचार्य ने दूरभाष पर तुरंत ही थाना प्रभारी को पूरे मामले से अवगत कराते हुए छात्रा को ढूंढने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्रा को जग बगीचा के पास स्थित उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया। इसके बाद परिजन व प्राचार्य को सूचना देने के बाद सुपुर्द कर दिया।इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि प्राचार्य के सूचना पर हमने छात्रा को बरामद कर के परिजनों को सौंप दिया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
