ठेठईटांगर:- थाना क्षेत्र के अर्जुनढोड़ा के समीप शुक्रवार की दोपहर में अनियंत्रित होकर एक ट्रेलर पलट गई जिसके बाद घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल थाना प्रभारी कुमारी इंद्रेश के पहल पर तत्काल चालक को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में भर्ती कराया गया ।घटना के संबंध में बताया गया कि सिमडेगा के तरफ से उड़ीसा की ओर जा रही HR38U1239 नंबर की गाड़ी में सवार चाहत खान अचानक अनियंत्रित होकर अपने ट्रेलर को पलटा दिया जिसके बाद उसमें दबने की वजह से वह घायल हो गया इधर उसकी इलाज चल रही है पीठ एवं पैर में हल्की चोट आई है।
