ट्रेलर के पलटने से नेशनल हाईवे लगभग 9 घंटे रहा जाम

ठेठईटांगर:- प्रखंड मुख्यालय के केरिया मिंया टोली नदी के पुलिया के पास बीते शनिवार रात्रि लगभग 2:00 बजे ट्रेलर अनियंत्रित होकर रोड के बीचो बीच पलटी कर गया जिससे रांची राउरकेला नेशनल हाईवे लगभग नौ घंटे जाम रहा। घटना की सूचना प्राप्त होते हीं ठेठईटांगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर राउरकेला से क्रेन मंगाकर ट्रेलर को काफी मरकशत के बाद रविवार सुबह लगभग दस बजे हटाया जिसके बाद रोड जाम खुल सका। ठेठईटांगर पुलिस कि सक्रियता से जाम को जल्द ही क्लियर कर दिया गया।बताया गया कि ट्रेलर के ऊपर जेसीबी लोड था। जिसे अनियंत्रित होकर वह पलट गई थी।

Related posts

Leave a Comment