सिमडेगा:कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अल्पसंख्यक विद्यालयों की समस्याओं पर जानकारी प्राप्त करने हेतु शिक्षकों से मिले। इस दौरान अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि स्कूलों में प्रति शिक्षक 500 रूपया टीएलएम की सुविधा दी जाती थी वो बन्द कर दिया गया है। विकास फण्ड के नाम पर 5000 हजार विद्यालयों को 2016-17 तक दिया गया, किन्तु 2017-18 से ये सुविधा बन्द कर दिया गया है ।छात्र छात्राओं को पोशाक की सुविधा उपलब्ध थी किन्तु उसे भी अल्पसंख्यक विद्यालयों को बन्द कर दिया गया है। जबकि पूर्ण सरकारी स्कूलों में ये सुविधा बच्चों को अभी भी प्राप्त है। अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों ने विधायक से मांग करते हुए कहा कि इन विद्यालयों को भी ये सुविधा मिलनी चाहिए।विद्यालयों के कर्मचारियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध भी आवाज उठाया गया कि 2022में आवंटन के बाद भी मार्च 2022 से आज तक शिक्षकों को भुगतान नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों के बीच भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।जिला अल्पसंख्यक विद्यालयों के सचिव तिंतुस कुजुर का वेतन रोककर संघीय कार्य को कमजोर किया जा रहा है डीएसओ द्वारा स्पष्टीकरण किया गया है इसे अविलम्ब वेतन विमुक्त किया जाए। जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा स्थानीय शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जिला के शिक्षा पदाधिकारी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को भी अनावश्यक रूप से भयादोहन किया जाता है, ऐसे 200 स्कूल के शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।इन सारी बातों को लेकर शिक्षकों के बीच सेवा भावना में कमी आ रही है। इस पर विधायक ने विभागीय मंत्री से इन सारी बातों को रखते हुए उचित करवाई करने की बात कही। जिसपर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संज्ञान में लेते हुए सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए लिखा है।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
चैनपुर प्रोजेक्ट+2 विद्यालय में एमएसई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ वाहन का प्रदर्शन
चैनपुर : भारत सरकार द्वारा संचालित ‘एम.एस.ई. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ जागरूकता वाहन आज चैनपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट+2...
