गुमला:असंगठित कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह 20 सदस्य प्रखंड गुमला के मुख्तार आलम ने अपनी टीम के साथ गुमला सदर हॉस्पिटल जाकर लिवर और किडनी से ग्रसित मरीज संतोष सिंह को मदद किया।मरीज के पत्नी सीता देवी और उनके परिवार वालो ने रोकर मुख्तार आलम को फोन करके बताया कि मेरा पति संतोष सिंह कुछ दिनों से बहुत बीमार है, उसे लीवर और किडनी में बहुत दिक्कत है।मुझे आपकी मदद की अति आवश्यकता है । मुख्तार आलम ने अविलंब इसे संज्ञान में लेकर अपनी टीम के साथ गुमला सदर हॉस्पिटल पहुंचा, और मरीज का हाल चाल जाना। मरीज के इलाज कर रहे डॉक्टर आनंद से मरीज की स्थिति के बारे में जानकारी लिया, डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत बहुत गंभीर है, इसे बेहतर इलाज की आवश्यकता है। मुख्तार आलम ने डॉक्टर से विचार विमर्श करने के बाद मरीज को रांची रिम्स रेफर करवाया है,मरीज के परिवार वाले अत्यंत गरीब हैं।संतोष सिंह परिवार में अकेला कमाने वाला व्यक्ति है । ऑटो चलाकर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण किया करता है। मुख्तार आलम ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए कहा कि आपके हर दुख सुख में हमारी टीम आपके साथ हैं, मैं अपने झारखंड सरकार के मंत्री माननीय बन्ना गुप्ता जी से बात करके रिम्स में बेहतर इलाज करवाने का हर संभव प्रयास करूंगा।मुख्तार आलम ने कहा कि हमारा कामगार का टीम हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए सदैव तत्पर रहती है, हम सब की पहली प्राथमिकता है हर जरूरतमंद व्यक्ति का मदद करना है।मुख्य रूप से उपस्थित पप्पू अनवर मनीष उरांव, इनायत आलम, मोहम्मद राजा गुरविंदर सिंह आफताब खान तपेश्वर भगत आदि लोग उपस्थित थे।
