जलडेगा अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को जलडेगा अंचल अधिकारी सह खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा पीडीएस डीलरों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। सभी डीलरों को उपभोक्ताओं को ससमय राशन देने का निर्देश दिया गया। खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी डॉ खगेन महतो ने सभी डीलरों को चेतावनी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा किसी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने डिलरों से हर महीने कम से कम 90 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण सुनीचित करने को कहा, साथ ही खाद्य वितरण से पहले उपभोक्ताओं को सूचना दे, फिर खाद्यान्न वितरण करने को कहा। वही उन्होंने छूटे हुए उपभोक्ताओं के बीच एक सप्ताह के अंदर धोती साड़ी बांटने सहित आधार सीडिंग और मोबाइल सीडिंग कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
