बानो:वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा एसएस प्लस 2 विद्यालय बानो में शुक्रवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत किये ।जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना , प्रमुख सुधीर डांग , सांसद प्रतिनिधि सूजन मुंडा विधायक प्रतिनिधि एवं मुखिया द्वारा वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियो का स्वागत गान प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथि एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियो को गुलदस्ता देकर एवं साल ओढ़ाकर स्वागत किया गया मौके पर प्रमुख सुधीर डांग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मानव एवं अन्य जीवों को बचाना है वृक्ष को बचाना होगा एवं पेड़ लगाना होगा, कट रहे जंगल पर्यावरण के लिए चुनोती साबित हो रहे है ,वारिश कम हो रही है जिससे खेती किसानी प्रभावित हो रही है सभी बच्चों से एक पेड़ अपने घर के पास पेड़ लगाए।

जीप सदस्य विराजो कंडुलना ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, अपने जीवन काल मे मै 50 पेड़ लगाए है 2000 पेड़ वितरित कर लोगो को पेड़ लगवाने की कोशिश किया हूँ ,।सासंद प्रतिनधि सूजन मुंडा ने कहा कि वर्तमान में जंगल कटने से वन्य जीव का जीवन संकट में आ गया है पर्यावरण प्रभावित हो रहा है बारिस नही हो रही है जिससे खेती प्रभावित हो रही है , जंगल कटने से हाथियो का गांव की ओर हुआ है ।

जिससे क्षेत्र में जानमाल की काफी क्षति हो हो रही है, डीएफओ से बेतहासा कट रहे जंगलो की कटाई पर रोक लगाने की मांग किये। एवं हाथी के प्रभावितो को मुवावजा भुगतान की मांग किये मुख्य अतिथि डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सबको संकल्प लेना होगा ओर अपने घर, खेत बगान एवं खाली जगहों पर पेड़ लगाना होगा उन्होंने कहा कि वन विभाग सिमडेगा की जंगलो में 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। बानो में सड़क के किनारे 500 पेड़ लगाए गए है, उन्होंने कहा कि जंगल पर पहले वन्य जीवो का अधिकार है उसके बाद हम सबका, उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में हाथी प्रभावितो के बीच 39 लाख रुपये का मुवावजा दिया गया है। जिसमे बानो में 14 लाख मुवावजा का वितरण किया गया है कार्यक्रम में मुखिया मिनसी लीना तिर्की, विद्यालय के प्रधानाचार्य ए के पंडा, डॉ वरुण कुमार, डॉ संजय कुमार , फबीयन कूलू , रेणु मंजुला लकड़ा , मुक्ति दानी बेक, संजय टोप्पो, सन्दीप सिंह एवं वन विभाग के रेंजर अभय कुमार, प्रभारी वनपाल विवेक वर्मा, लखिन्द्र कुमार , मनीष डुंग डुंग, सुरेस टेटे, असीम टोपनो, राजू साहू उदय प्रताप , जगदीस बागे आदिलोग उपस्थित थे।
