बानो में जेएसएलपीएस द्वारा फिनाइल बेस फ्लोर क्लीनर बनाने का 5 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बानो :जेएसएलपीएस के ऑपरेशनल एक्सपर्ट द्वारा एवं महिला स्वयं सहायता समूह की सखी दीदियों को फिनाइल बेस फ्लोर क्लीनर बनाने का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का रविवार को समापन हुआ जहाँ मुख्य अतिथि मुखिया विश्वनाथ बड़ाईक ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिला समूह द्वारा इस तरह का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बनेंगी तो हमारा समाज विकसित एवं आर्थिक रूप से मजबूत होगा । किसी भी सामग्री के निर्माण के साथ साथ उसे बाजार में विक्री करना एक बड़ी चुनोती होती है जिसे शखी दीदी अपनी मेहनत से पूर्ण करेंगे ।उन्होंने अपने स्तर से सहयोग करने की बात कही है। ऑपरेशनल एक्सपर्ट बिनय कुमार श्रीवास्तव ने सखी दीदी का हौशला बढ़ते हुए कहा कि किसी कार्य को करने के लिए अपनी क्षमता को कभी कम नही समझना चाहिए ।किसी सामग्री के लिए बाजार की जरूरत पड़ती है समान गुणवत्तापूर्ण रहेगी तो बाजार में मांग जरूर बढ़ेगी बाजार में अधिक से अधिक सामग्री बेचकर आर्थिक रूप से मजबूत बना जा सकता है। इसके लिए कठिन परिश्रम करना होगा ।उन्होंने कही की बानो में आज जो कार्य सखी दीदी द्वारा किया गया है काफी सरहनीय है , ओम महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाया गया फिनाइल बेस फ्लोर क्लीनर झारखंड के साथ साथ पूरे देश मे आपूर्ति की जाएगी बानो सखी दीदीयों द्वारा बनाया गया नहाने का ग्लिसरीन साबुन काफी लोग पसंद कर रहे है ।महिला समूह की दीदियों ने इसके लिए संकल्प लिया ,कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के बीपीओ शैलेश कुमार , सीसी गौतम कुमार, संजीव कुमार, महिला समूह की काशिला देवी, सकीना खातून, सीता मुनि देवी, सिमा खातून, लक्ष्मी देवी, दीपन देवी, फूलकुमारी , रुखसाना खातून, सामो देवी , कमल देवी सहित समूह की सभी दिदी आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment