सिमडेगा:सिमडेगा नगर स्थित आनंद भवन में रविवार को एकल अभियान श्रीहरी सत्संग समिति के तत्वा वधान में अगले 9 दिनों 29 अगस्त तक नवाह परायण पाठ एवं भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें मिथिला से आई हुई व्यास कथाकार मानस मंजरी ललिता किशोरी जी अपने मुखारविन्द से राम का कथा वाचन करेंगी । प्रतिदिन 8:00 से 12:00 बजे तक नवाह् परायण पाठ होगा एवं अपराह्न 3:30 बजे से संध्या 6:30 बजे तक से श्रीराम का कथा का आयोजन होगा । आज उद्घाटन सत्र में उपस्थित मातृशक्ति एवं अतिथि बंधुओं के द्वारा व्यासपीठ में भगवान श्रीराम एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर , पुष्प , धूप दीप जलाकर एवं कथाकार बहनों के द्वारा के द्वारा अचार्य पद्धति से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । ततपश्चात मानस मंडली सुश्री ललिता किशोरी के द्वारा सभी देवी देवताओं एवं गुरुजनों का आह्वान का श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर एकल अभियान श्रीहरी सत्संग समिति के केंद्रीय अधिकारी देवकीनंदन ने अपने संबोधन में श्रीहरि कथा सत्संग समिति का परिचय कराते हुए इस अभियान को माननीय श्याम गुप्त के आह्वान पर पूरे भारत में चार लाख गांव तक पहुंचाने की बात कही एवं भारत देश के प्रत्येक ग्राम में हनुमान परिवार बनाकर जन जन तक श्रीराम कथा के माध्यम से मां भारती को फिर से विश्व गुरु बनाने की बात कही ।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कार्यक्रम में सभी नगर वासियों माता और बहनों ,बंधुओं को श्रीराम कथा में भाग लेकर पुण्य का भागी होने आह्वान करते हुए कहा यह बहुत हम हमारे जिले के लिए , हमारे नगर के लिए हर्ष का विषय है कि यहां श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है हमारी कथाकार बहनों के द्वारा आज सुदूर गांवों में जाकर लोगों को धर्म संस्कृति और संस्कार की बातें श्री राम कथा के माध्यम से कही जा रही है जिसे धर्मप्रेमी जन अपने में आत्मसात कर परिवार को संस्कारी और सुखी बनाए ।उन्होंने सभी आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया । समिति एवं वरिष्ठ एकल कार्यकर्ताओं का परिचय नारायण दास ने कराया ।मंच संचालन जीतवाहन बड़ाईक जी ने किया ।कार्यक्रम में श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल ,पवन मित्तल,हनुमान बोंदिया , फुलसुंदरी देवी , आंचल बोंदिया ,राम कैलाश राम , सुनीलाल साहू , सत्यभामा बंसल , कृष्णा शर्मा , कमल सेनापति फिरमोहन बड़ाईक एवं संभाग तथा अंचल से आए एकल के अधिकारीगण एवं राम कथाकार बहनों के साथ धर्मप्रेमी सज्जन उपस्थित रहे।
