लकड़ी काटने के दौरान व्यक्ति ने खुद का काटा पर घायल अवस्था में कराया भर्ती

केरसई:-केरसई के बाघडेगा निवासी 38 वर्षीय जतरु महतो नामक व्यक्ति लकड़ी काटने के दौरान जंगल में खूद के पैर को काट लिया जिसके बाद गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सफाई के बारे में परिवार और ने बताया कि वह सुबह घर से जंगल लकड़ी लाने के लिए निकला और जंगल में लकड़ी काटने के दौरान गलती से अपने पैर पर कुल्हाड़ी चला दिया जिसके बाद पैर के निचले हिस्से में गंभीर चोट लगी। इधर सदर अस्पताल से सिमडेगा में लाने के बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां उसकी इलाज चल रही है।

Related posts

Leave a Comment