केरल जाने के दौरान विजयवाड़ा के समीप ट्रेन से गिरकर सिमडेगा का युवक घायल

सिमडेगा:- केरसई थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघडेगा निवासी 27 वर्षीय मुकेश महतो केरल काम करने जाने के दौरान विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायल को वहां के स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल भर्ती कराया जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी ।परिजनों द्वारा उसे सिमडेगा लाया जिसके बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना के बारे में उसकी पत्नी ने बताया कि वह अपने ससुर के साथ काम करने के लिए केरल जा रहे थे इसी दौरान विजयवाड़ा के पास के ही अचानक पैर फिसलने से वह ट्रेन के गेट से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों को जब उसकी नजर पड़ी तो उन्होंने रेलवे पुलिस की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर उसे इलाज किया गया जिसके बाद परिवार वाले उसे सिमडेगा लाये।बताया गया कि घटना के कारण उसके पैर कमर तथा माथे में गंभीर चोट आई है।

Related posts

Leave a Comment