बोलबा :थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर आम लोग किसी भी प्रकार का कोई गलत अफवाह ना फैलाएं, अगर गलत अफवाह फैलाते हुए पकड़े गए तो आप के विरोध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, अगर कहीं पर भी किसी भी प्रकार की घटना आपको मिलती है पहले तो आप उस घटना को सत्यापन कर मुझे कभी भी फोन कर सकते हैं लोगों से अपील किया कि किसी भी प्रकार का मादक पदार्थ का सेवन ना करें ना ही लोगों से लड़ाई झगड़ा करें । सीओ बलिराम माझी ने कहा कि दुर्गा पूजा में प्रखंड के पांचो पंचायतों से बच्चे, बूढ़े,जवान,महिलाएं पूजा देखने को लेकर बोलबा प्रखंड मुख्यालय आएंगे आप लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि आप लोग सड़क को पूरी तरह से जाम मुक्त रखें वही ऑटो चालकों एवं चार पहिया, दो पहिया वाहनों के चालकों से अपील किया कि आप लोग किसी भी परिस्थिति में सड़क पर गाड़ी खड़ा ना करें वही दुर्गा मंदिर बाजारटाड के पास होने से कई बाजार में लगाने वाले दुकानदार सड़क तक अतिक्रमण करते हुए अपनी समान लगाते हैं जिन्हें सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग अपनी दुकान सड़क को पूरी तरह से छोड़कर लगाएं सड़क को पूर्णता साफ सुथरा रखें। मौके पर एएसआई अजय कुमार सिंह सीआई बोलबा शमशेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक बेहरीनबासा मुखिया स्नेह लता एवं प्रखंड मुख्यालय के तमाम दुकानदार तलमगा गांव से आए पूजा समिति के लोग एवं बोलबा दुर्गा पूजा समिति के लोग उपस्थित थे ।
