डुमरडीह पारिस में हुए आदिवासी सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता में डुमरडीह मंडली को मिला प्रथम स्थान
कुरडेग के डुमरडीह पारिस में आदिवासी सांस्कृतिक नाच का का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थे। प्रतियोगिता में डुमरडीह मंडली को प्रथम और मतासिह को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। विजेता टीमों को विधायक भूषण बाड़ा के सौजन्य से जोसिमा खाखा ने डेग देकर सम्मानित किया। जोसिमा खाखा ने कहा कि सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता आदिवासी समाज की संस्कृति को बचाने का अच्छा पहल है। ऐसे आयोजन से हमारे समाज के बच्चे भी हमारे समाज की संस्कृति को जान पाएंगे।
उन्होंने लोगों संगठित रहने का भी आह्वान किया। कहा कि आदिवासी समाज की भाषा संस्कृति को बचाने की जरूरत है। आधुनिकता के इस दौर में इसे जीवित रखने की जरूरत है। हमारी संस्कृति को बचाने में सबका योगदान अहम होगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार और विधायक भूषण बाड़ा भी आदिवासी समाज के उत्थान और विकास के लिए लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम में पल्ली पुरोहित फा फुलजेम्स, फा बासिल, अनिता रानी टोपनो, लिली, अनिता एक्का, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष देवनिश खलखो, वरिष्ठ कांग्रेसी अजित लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, लेव टोप्पो, दोरोथिया टोप्पो, थॉमस, प्रतिमा कुजुर, लीला नाग, जुली लुगुन, संदीप नायक, युवा संघ, काथलिक सभा के सदस्य सहित काफी संख्या में मसीही धर्मावलंबी उपस्थित थे।