सिमडेगा:क्रिसमस गैदरिंग में शामिल हुए कोलेबिरा विक्सल कोंगाडी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा

अंकित सिन्हा

सिमडेगा खूंटिटोली में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे। साथ ही कोलेबिरा विधायक की धर्मपत्नी बिनीता जोजो भी उपस्थित थे। मौके पर विभव केरकेट्टा द्वारा चरनी में आशीष जल का छिड़काव किया गया। क्रिसमस का संदेश देते हुए विधायक विक्सल कोंगाडी ने कहा कि हमें परमपिता परमेश्वर की आराधना करते हुए सभी काम का शुभारंभ करना चाहिए। क्रिसमस खुशी व आपसी प्रेम का संदेश लेकर आता है। संसार को पापों से मुक्त करने के लिए पिता परमेश्वर एक मानव का रूप लेकर आये थे। उन्होंने कहा कि हर मानव के हृदय में प्रभु यीशु का प्रेम बसा रहे। मानव कल्याण से मानव अपना कल्याण करें।
शांति का संदेश लाता है क्रिसमस: विधायक भूषण बाड़ा

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि क्रिसमस शांति का संदेश लाता है। पवित्र शास्त्र में ईसा को शांति का राजकुमार कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रभु ने गौशाले में जन्म लिया और सभी को संदेश दिया कि आप के लिए मुक्तिदाता का जन्म हुआ है। सभी एक दूसरे को क्षमा कर आपसी झगडे़ को मिटाकर शांति का जीवन की स्थापना करें। यहीं इस पर्व का मूल संदेश है।

कार्यक्रम में ये भी रहे उपस्थित

गैदरिंग में कांडीदत्त जातोम टेटे, पादरी बिभव केरकेट्टा,सयोजक अनूप मिंज,बिपिन तिग्गा,कमल हेरेंज,जॉन पूर्ति,विनय तिग्गा,दुलार मिंज,बेलाश एक्का, गजेन्द्र किश्कू,एनसेलम बिलुंग,पूनम तिर्की,अनिता मिंज,सरिता टोपनो,केट्रिन तिग्गा,शीतल तिर्की, निरोज बड़ा,सोनल,बन्नू, जॉनी, सागर, अमित आदि मसीही शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment