ठेठईटांगर: झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा ठेठईटांगर प्रखंड के रेंगारिह क्षेत्र के पाईकपारा पंचायत,कोनपाला पंचायत में गुरुवार को जन संपर्क भ्रमण किया गया। एवं लोगों की समस्या जिसमे पानी, बिजली, राशनकार्ड, योजनाओं की जानकारी एवं जन समास्याओं से अवगत हुए और लोगों की समस्याओं को विभाग के अधिकारीयों से बात कर तुरंत निराकरण करने की बात कही बताया गया भण्डार टोली से बैजू टोली तक रोड व्यवस्था को देखा गया और कहां गया कि जल्द ही इन समस्याओं को दूर किया जाएगा मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल कन्डुलना कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा,संगठन सचिव कल्याण मिंज, सुनील सूरीन, अमलेन समद,जोसफ कुजूर, समीर, अनूप, कुलदीप कुल्लू, संजू डांग आदि मौजूद रहे।
