घर के छत छारने के क्रम में छत से गिरने से युवक की हुई मौत

कोलेबिरा:कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गुंडारी टोली में एक व्यक्ति घर के छत का खपरा छारने के क्रम में छत से गिरने से युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शाहपुर में कृष्णा सिंह के घर की छत छारने के लिए प्रवीण कुल्लू पिता सिलबानुस कुल्लू गया हुआ था इसी क्रम में उसे सुबह 8:30 के अचानक छत के ऊपर ही उसे चक्कर आ गया और वह छत से नीचे गिर गया। गिरने के उपरांत प्रवीण कुल्लू को एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया, जिसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related posts

Leave a Comment