सिमडेगा:महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर दो अक्तूबर को नगर परिषद क्षेत्र में पडने वाले सभी मांस मछली, मुर्गा, मुर्गी के क्रय विक्रय पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। नप के प्रसाशक सुमित कुमार महतो ने मो कयुम, मो इस्लाम कुरैशी, समुखलाल साहू, नेजाम मियां, हाकीम मियां, साबीर कुरैशी सहित अन्य मांस मछली बिक्री करने वालो को मांस मछली की बिक्री नहीं करने का निर्देश दिया है। दो अक्तूबर को मांस मछली की बिक्री करते पकडे जाने पर कानूनी कार्रवाई करने का संकेत दिया है।
