सिमडेगा एसपी ने मासिक क्राइम गोष्ठी का किया आयोजन

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 11 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

सिमडेगा: सिमडेगा एसपी सौरभ ने बुधवार को एसपी कार्यालय सभागार में मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया। क्राइम गोष्ठी में सिमडेगा के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे, मौके पर एसपी सिमडेगा द्वारा आगामी दीपावली छठ एवं अन्य त्योहारों को लेकर सभी थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पर्व त्यौहार के दौरान क्षेत्र में विशेष नजर एवं सतर्कता बरतने की बात कही, उन्होंने त्यौहार के दौरान लगातार क्षेत्र में गस्ती अभियान, वाहन चेकिंग ,अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारीअभियान, विधि व्यवस्था ,अनुसंधान नियंत्रण आदि चीजों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने थाना बार किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं कार्यों में तेजी लाने तथा छूते हुए अपराधियों पर नजर रखना लंबित कांडों को जल्द से जल्द निष्पादन करने आदि चीजों को लेकर निर्देश दिए। वहीं उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया साथ उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें ताकि बेहतर पुलिसिंग लोगों के बीच किया जा सके। उन्होंने बताया कि सिमडेगा पुलिस आईटी एवं टेक्निकल सेल की मदद से और भी कार्यों को अनुसंधान में सरल बनाने के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए लगातार टीम काम कर रही है और आने वाले दिनों इसका पूरा लाभ आम जनमानस को मिलेगा। सहायक लोक अभियोजक अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न कांडों में किए गए कार्य एवं अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दी। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस अंचल निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment