रविदास समाज सुधारक और प्रसिद्ध संत थे- प्रभा केरकेट्टा

जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल में शनिवार को संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संत रविदास के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए हुई। इसके बाद स्कूल के प्राचार्या श्रीमति प्रभा केरकेट्टा जी ने संत रविदास के जीवन और उनके उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संत रविदास समाज सुधारक और प्रसिद्ध संत थे, जिन्होंने समाज में व्याप्त असमानता और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से लोगों को प्रेम, भाईचारा और सद्भाव का संदेश दिया।कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसमें भजनों, कविता एवम जीवनी पर निबंध पढ़ कर के संत रविदास के जीवन और उनके संदेश को दर्शाया गया। छात्रों ने बहुत ही उत्साह और श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक शीतल प्रसाद  ने बच्चों को संत रविदास के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज में समानता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।इस कार्यक्रम के माध्यम से जूनियर कैम्ब्रिज स्कूल ने न केवल छात्रों को संत रविदास के जीवन और उनके उपदेशों से अवगत कराया, बल्कि उन्हें सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का भी प्रयास किया।

Related posts

Leave a Comment