सिमडेगा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने बोलबा प्रखंड के बूथों का किया निरीक्षण

 सभागार में बी एल ओ ,सुपरवाइजर,सेक्टर ऑफिसर, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियो के साथ की बैठक

बोलबा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ ने शुक्रवार को बोलबा प्रखंड के  बूथों का निरीक्षण किया जिसमें न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा पेयजल,बिजली,शौचालय,रैंप,बेंच,डेस्क,शेड,पहुंच पथ सहित आवश्यकअन्य सुविधाओं  का अवलोकन कर इसपर आवश्यक दिशा निर्देश दी। कादोपानी  बूथ का निरीक्षण किया गया।प्रखंड सभागार बोलबा में बी एल ओ एवं सुपरवईज़र ,सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आप सभी के अथक मेहनत और प्रयास से एक अच्छा वोटरलिस्ट तैयार किया गया है।उसी  मेहनत के साथ निर्भीक, स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण मतदान कराने हैं।  बी एल ओ को कहा गया किआपको नामांकनकी अंतिम तिथि 25 अप्रैल के बाद  मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी।उसे समय पर बांटना बी एल ओ का दायित्व है।मतदाता पर्ची बांटने के क्रम में ए एस डी वोटरो को  भी सावधानी से चिन्हित करना है।वोटर पर्ची संबंधित मतदाता को ही देना है।मतदाता से मुलाकात नही होने पर  ही घर के सदस्य को देना है,अन्य को नहीं देना है।बी एल ओ तथा बी एल ओ को निर्देश दिया गया कि मतदान दिवस को वोटिंग कम्पार्टमेंट, पंक्तियों को चुना से चिन्हित कर देना है।तीन पंक्ति होंगी।एक महिला, दूसरा पुरुष एवं  तीसरा दिव्यांग व वृद्ध की पंक्ति रहेगी। पानी पिलाने वाले  व्यक्ति की व्यवस्था के साथ वोलेंटियर की मदद से मतदान समाप्ति तक  पीठासीन पदाधिकारी एवं सेक्टर ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर को सहयोग करना है।बूथ जागरूकता समूह के साथ बैठक कर मतदाताओ को जागरूक करने के साथ शिक्षित भी करनी है जिसमे मतदान तिथि 13 मई2024 जानकारी देना,मतदान का दिन की जानकारी,मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक की जानकारी,मतदान केंद्र,वोटर कार्ड के अतिरिक्त 12 तरह के पहचान पत्र से मतदान करने में प्रयोग की बातों से शिक्षित करना है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सेक्टर ऑफिसर, पुलिस ऑफिसर थाना प्रभारी से पहचान एवं समन्वय बना लें।एक दूसरे को पहचानें।कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति को मतदान करने में अवरुद्ध उत्पन्न न करें।किसी को डराने,धमकाने मतदान से रोकने जैसी सूचनायें 100 डायल ,112 तथा 1950 में भी दे सकते हैं।कोई परेशानी हो तो थाना प्रभारी,सेक्टर ऑफिसर को जरूर बताएं।सभी पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर रख लें और सूचनाएं दें।सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस ऑफिसरो को नैतिक मतदान की जानकारी देने का निर्देश दिया गया।बूथों में मॉक पोल 5.30 बजे पूर्वाह्न शुरू करना है। सभी कर्मियों को रुट चार्ट का अनुपालन करना है। बैठकमें उपविकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु,निदेशक आई टी डी ए सरोज तिर्की अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की,स्वीप के नोडल पदाधिकारी अरुणा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोलबा,जिला शिक्षापदाधिकारी,अंचल अधिकारीसहित   थाना प्रभारी,सभी सेक्टर ऑफिसर, सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी,सभी बी एल ओ ,बी एल ओ सुपरवाइजर अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment